Bollywood Old Hit Song: 90 के दशक का मोहम्मद अजीज का यह गाना आज भी बना हुआ है हिट, पिछले 34 वर्षों से कर रहा है लोगों के दिलों पर राज
90's Superhit Hindi Song: मोहम्मद अजीज बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय फनकारों में से एक थे। कई दशकों का समय बीत जाने के बाद भी मोहम्मद अजीज के गाने लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। 90 के दशक (90's Hindi Song) में रिलीज हुई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘हम' (HUM) के कई गाने आज भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहे हैं।
इस फिल्म में मुख्य किरदार बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) द्वारा निभाया गया था। ‘हम' फील्म के सुपरहिट गाने (old superhit Hindi song) ‘कागज कलम दवात ला' को इस दौर में भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। हिंदी सिनेमा का सुपरहिट गाना (Superhit Hindi song) ‘कागज कलम दवात ला' पिछले 34 वर्षों से लगातार इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है।
बॉलीवुड के इस सुपरहिट गाने (Superhit Bollywood song) को मोहम्मद अजीज के साथ शोभा जोशी ने अपनी सुरीली आवाज से स्वरबद्ध किया था। मोहम्मद अजीज (Mohammed Aziz old song) की सुरीली आवाज के चलते यह गाना इस दौर में भी हिट लिस्ट में बना हुआ है।
आनंद बख़्शी जी ने लिखे थे 90 के दशक के इस सुपरहिट गाने (Superhit Hindi song) के बोल
हिंदी संगीत जगत के सदाबहार गाने (Evergreen Hindi song) ‘कागज कलम दवात ला' के खूबसूरत बोल आनंद पक्षी जी द्वारा लिखे गए थे। 1991 में लिखे गए आनंद बक्शी जी (Anand Bakshi) द्वारा इस गाने की बोल 2025 में भी लोगों के दोनों पर राज कर रहे हैं।
बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा के दमदार अभिनय और मोहम्मद अजीज (Mohammad Aziz song) के सुरीली आवाज के साथ आनंद बक्शी जी के शानदार लिरिक्स ने इस गाने को हमेशा के लिए अमर बना दिया है। इस सदाबहार हिंदी गाने (Evergreen Hindi song) को दिल को छू लेने वाला म्यूजिक लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने दिया था।
यह गाना 1991 से लेकर 2025 तक लगातार लोकप्रिय बना हुआ है। लोगों द्वारा 34 वर्ष पहले रिलीज हुई ‘कागज कलम दवात ला' गाने (Hindi song) को आज भी यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है।
हम फिल्म में गोविंदा के साथ कादर खान (Kader Khan) द्वारा भी अहम किरदार निभाया गया था। बता दें कि मोहम्मद अजीज के ‘कागज कलम दवात ला' गाने के अलावा कई ऐसे पुराने गाने (Old Hindi Song) जो इन दिनों इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं।