Movie prime

Bollywood Hit Song: 7 मिनट 16 सेकंड का यह हिंदी गाना 46 साल बाद भी बना हुआ है हिट, देखें वीडियो

बॉलीवुड का सदाबहार गीत ‘क्या करते थे साजना' को हिंदी संगीत के लीजेंड सिंगर अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal songs) और उदित नारायण ने आवाज दी थी। इस गाने को 1989 से लेकर आज तक लगातार दर्शकों का प्यार मिल रहा है। यह हिंदी गाना पिछले 46 सालों से लगातार इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। गाने के बोल कई वर्षों का समय बीत जाने के बाद भी फैंस के दिलों में जगह बनाए हुए हैं।
 

Superhit Old Hindi Song: बॉलीवुड का एक पुराना गाना 46 साल का समय बीत जाने के बाद भी हिंदी संगीत की दुनिया में हिट लिस्ट में बना हुआ है। इस सदाबहार हिंदी गाने को 80 के दशक में अनुराधा पौडवाल और उदित नारायण (Udit Narayan song) द्वारा मिलकर गाया गया था। यह सुपरहिट हिंदी गाना (Old hit song) आज भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। इस हिंदी गाने के बोल ‘क्या करते थे साजना' रखे गए थे, जो चार दशक से अधिक का लंबा समय बीत जाने के बाद भी लोगों के लोगों से छूट नहीं रहे हैं। यह सुपरहिट हिंदी गाना (Superhit old Hindi song) सन 1989 में रिलीज किया गया था और 46 साल बाद भी 2025 में इस गाने को देखने और सुनने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। 

उदित नारायण और अनुराधा पौडवाल का यह सदाबहार गाना (Evergreen Hindi song) आज भी छाया हुआ है लोगों के दिलों पर 

बॉलीवुड का सदाबहार गीत ‘क्या करते थे साजना' को हिंदी संगीत के लीजेंड सिंगर अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal songs) और उदित नारायण ने आवाज दी थी। इस गाने को 1989 से लेकर आज तक लगातार दर्शकों का प्यार मिल रहा है। यह हिंदी गाना पिछले 46 सालों से लगातार इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। गाने के बोल कई वर्षों का समय बीत जाने के बाद भी फैंस के दिलों में जगह बनाए हुए हैं।

यह सुपरहिट हिंदी गाना (Superhit old Hindi song) बॉलीवुड अभिनेता साहिल और अभिनेत्री Veverly Wheeler पर फिल्माया गया था। इस गाने में अनुराधा पौडवाल और उदित नारायण की आवाज का जादू आज भी कम नहीं हुआ है। गाने के वीडियो को यूट्यूब पर 2025 में भी दर्शकों द्वारा बार-बार देखा जा रहा है। 

मजरुह सुल्तानपुरी ने लिखे थे इस सदाबहार हिंदी गाने के बोल

बॉलीवुड के सदाबहार हिंदी गाने (Evergreen Hindi song) ‘क्या करते थे साजना' के बोल दशकों का समय बीत जाने के बाद भी दर्शकों की दिलों पर राज कर रहे हैं। खूबसूरत गाने की बोल मजरुह सुलतानपुरी द्वारा लिखे गए थे और संगीत आनंद मिलिंद द्वारा दिया गया था। खूबसूरत संगीत और अद्भुत आवाज से सजे इस गाने का नशा आज भी लोगों की सिर चढ़कर बोल रहा है। यह गाना आज भी पति-पत्नी के बीच खूबसूरत प्रेम को जिंदा कर देता है। 

1989 में आई बॉलीवुड की ‘लाल दुपट्टा मलमल का' हिंदी फिल्म के इस सुपरहिट गाने (Superhit Hindi song) को टी-सीरीज यूट्यूब चैनल पर 96 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। 2025 में भी इस गाने के व्यूज में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। पुराने हिंदी गानों (Old Hindi songs) को पसंद करने वाले लोगों द्वारा यह गाना आज भी खूब देखा जा रहा है।