Movie prime

Bollywood Hit song: 70 के दशक में मुमताज ने 4 मिनट 47 सेकंड के इस गाने ने अपनी दिलकश अदाओं से ला दिया था भूचाल, आज भी बना हुआ है  सुपरहिट, देखें वीडियो

 

Old Superhit song: बॉलीवुड सिनेमा जगत में 70 के दशक में मुमताज (Mumtaj) नाम का एक ऐसा तूफान आया था जिसने सबको हिला कर रख दिया था। उस दौर में मुमताज ने राजेश खन्ना के साथ बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में और गाने (Bollywood superhit song) दिए थे।

70 के दशक में मुमताज की दिलकश अदाओं और बेहतरीन अभिनय ने लोगों को दीवाना बना दिया था। उस दौर में मुमताज पर फिल्माए गए कई सुपरहिट हिंदी गाने (Superhit Old Hindi Song) आज भी लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। 

आज हम जिस गाने की बात कर रहे हैं वह 1975 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘प्रेम कहानी' का है। इस फिल्म के सदाबहार गाने (Evergreen Old Hindi Song) ‘प्रेम कहानी में' को आज भी लोग बार-बार देख रहे हैं।

पुराने संगीत को पसंद करने वाले लोगों की माने तो इस गाने में मुमताज ने अपनी दिलकश अदाओं से 70 के दशक (70's Superhit Hindi Song) में भूचाल ला दिया था। लोग इस गाने में मुमताज की खूबसूरती देखकर दीवाने हो गए थे।

इस गाने में मुमताज (Mumtaj) के साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अभिनय किया था। हिंदी सिनेमा के दो महान सितारों से सजा यह गाना आज भी पुराना नहीं हुआ है। 

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और किशोर कुमार ने सजाया था ‘प्रेम कहानी में' गाने को अपनी आवाज में 

70 के दशक में 1975 में रिलीज हुई राजेश खन्ना और मुमताज की सुपरहिट फिल्म ‘प्रेम कहानी' के सदाबहार गाने (Evergreen Old Song) ने पिछले 5 दशकों से लोकप्रियता के नए आयाम स्थापित कर दिए हैं।

पांच दशक का समय बीत जाने के बाद भी इस गाने का क्रेज कम नहीं हुआ है। 1975 में रिलीज हुए ‘प्रेम कहानी में' टाइटल से इस सुपरहिट गाने को स्वर कोकिला लता मंगेशकर और किशोर कुमार (Lata Mangeshkar and Kishore Kumar song) ने अपनी आवाज में सजाया था।

हिंदी संगीत के इतिहास में सबसे बेहतरीन गानों (Superhit old Hindi song) में से एक ‘प्रेम कहानी में' गाना जितना लोकप्रिय 70 के दशक में था उतनी ही पापुलैरिटी आज भी बटोर रहा है। 

इस सदाबहार गाने (Evergreen Hindi Song) को संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी द्वारा दिया गया था और गाने के लिरिक्स उस दौर के महान लेखक आनंद बक्शी जी ने लिखे थे। इस गाने में मुमताज और राजेश खन्ना (Mumtaz and Rajesh Khanna) के लाजवाब अभिनय की आज भी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। मुमताज और राजेश खन्ना का यह सुपरहिट गाना इस दौर में भी धमाल मचा रहा है। 

70 के दशक में मुमताज पर फिल्माए गए कई सुपरहिट गाने Superhit (Old Hindi Song) आज भी कर रहे हैं ट्रेंड 

पाठकों को बता दें कि 70 के दशक (70's Superhit Hindi Song) में मुमताज ने बैक टू बैक 15 सफल फ़िल्में और कई सुपरहिट गाने बॉलीवुड को दिए थे।

मुमताज (का यह रिकॉर्ड आज तक कोई भी हीरोइन तोड़ नहीं पाई है। उस दौर में मुमताज ने ज्यादातर फिल्में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ थीं और एक रिपोर्ट के अनुसार मुमताज उस समय किसी फिल्म में काम करने के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज करती थी। 

मुमताज पर 50 वर्ष पहले फिल्माए गए ‘प्रेम कहानी में' गाने (Prem Kahani mein) को आज के दौर में भी अपार स्नेह मिल रहा है। इसके अलावा भी मुमताज पर फिल्माए गए 70 के दशक में कई सुपरहिट हिंदी गाने (Superhit Old Hindi Song) ऐसे हैं, जो कई दशक बीत जाने के बाद भी दर्शकों में पॉपुलर बने हुए हैं और इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं।