Movie prime

Blockbuster Old Hindi song: 90 के दशक में बने 7 मिनट 38 सेकंड के इस हिंदी गाने की 32 सालों से बनी हुई है बॉलीवुड में बादशाहत, देखें वीडियो
 

इस सुपरहिट हिंदी गाने को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और खूबसूरत अभिनेत्री श्रीदेवी पर फिल्माया गया था। यह गाना रिलीज हुए लगभग 32 वर्ष का समय बीत चुका है लेकिन अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी के लाजवाब अभिनय और मोहम्मद अजीज की लाजवाब आवाज के चलते इस हिंदी सदाबहार हिंदी गाने की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।  
 
 
OLD SUPERHIT SONG

Old Superhit Hindi Song: हिंदी संगीत की दुनिया में 90 के दशक (90's Hindi Song) का एक गाना ऐसा भी है इसके पिछले लगभग 32 वर्षों से लगातार बादशाहत कायम है। यह गाना 1992 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सुपर डुपर हिट फिल्म ‘खुदा गवाह' का है। इस फिल्म के नाम से ही बना सुपरहिट हिंदी गाना ‘खुदा गवाह' (khuda Gawah Hindi song) पिछले 32 वर्षों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। यह गाना (old Hindi song) सन् 1992 से लेकर 2025 तक लगातार हिट लिस्ट में अपना नाम बनाए हुए हैं। 

इस सुपरहिट हिंदी गाने को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और खूबसूरत अभिनेत्री श्रीदेवी पर फिल्माया गया था। यह गाना रिलीज हुए लगभग 32 वर्ष का समय बीत चुका है लेकिन अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी के लाजवाब अभिनय और मोहम्मद अजीज की लाजवाब आवाज के चलते इस हिंदी सदाबहार हिंदी गाने की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।  

सुपरहिट हिंदी गाने खुदा गवाह को कविता कृष्णामूर्ति और मोहम्मद अजीज ने दी थी अपनी आवाज 

90 के दशक में सन 1992 में रिलीज हुए सुपरहिट हिंदी गाने (Superhit Old Hindi song)  खुदा गवाह का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस गाने में कविता कृष्णमूर्ति (Kavita Krishnamurthy song) और मोहम्मद अजीज की आवाज आज भी लोगों को अपना दीवाना बना रही है। इस गाने में कविता कृष्णमूर्ति और मोहम्मद अजीज (Mohammed Aziz song) की आवाज को फैंस द्वारा जितना पसंद किया जा रहा है, उतना ही इस गाने का संगीत भी पसंद आ रहा है। 

इस गाने को लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने खूबसूरत संगीत से संवारा था और बोल आनंद बख़्शी जी ने लिखे थे। आनंद बक्शी जी (lakshmikant Pyarelal) के लिखे बोल और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी का संगीत आज भी लोगों को इस गाने को सुनने पर मजबूर कर देता है। बता दें कि यह गाना 1992 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘खुदा गवाह' का है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ श्रीदेवी, डैनी, किरण कुमार और नागार्जुन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 

‘खुदा गवाह' हिंदी गाने की धुन आज भी बना रही है लोगों को दीवाना

हिंदी संगीत की दुनिया में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और श्रीदेवी के सदाबहार गाने (Evergreen Hindi song) में दी गई धुन 32 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी लोगों को दीवाना बना रही है। इस गाने के संगीत कि आज भी लोग तारीफों के पुल बांध रहे हैं। गाने की प्यारी धुन पिछले लगभग 32 वर्षों से लोगों के दिलों में बसी हुई है। फैंस द्वारा अमिताभ बच्चन के साथ इस गाने में श्रीदेवी (Amitabh Bachchan and Sridevi) के अभिनय की भी खूब तारीफ की जा रही है। 

गाने को सुनने के बाद एक यूजर्स सोहन कुमार ने सिंगर मोहम्मद अजीज (Mohammed Aziz) की तारीफ में लिखा, ‘ना फनकार तुझ सा तेरे बाद आयेगा, मोहम्मद अज़ीज़ तू बहुत याद आयेगा'। हिंदी संगीत प्रेमियों कामना है कि, पुराने गानों (Old Hindi songs) का आज भी कोई मुकाबला नहीं है। बॉलीवुड के सुपरहिट गाने (Superhit Hindi song) खुदा गवाह को आज भी उतना ही प्यार मिल रहा है, जितना 1992 में मिल रहा था। मोहम्मद अजीज और कविता कृष्णमूर्ति की सुरीली आवाज के साथ लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी के संगीत व आनंद बक्शी जी द्वारा लिखे गए इस गाने के लिरिक्स ने दर्शकों के दिलों पर अलग ही छाप छोड़ दी है।