Movie prime

Bhojpuri Song : काजल राघवानी के सबसे बेस्ट 5 सुपरहिट रोमांटिक भोजपुरी वीडियो, 4 नंबर है यूपी बिहार का फेवरेट 

काजल राघवानी और खेसारी लाल की जोड़ी हमेशा बॉलीवुड के किंग खान की तरह सुर्खियां बटोरती है. इनकी केमिस्ट्री भी इनकी कमेस्ट्री इतनी ज्यादा पसंद की जाती है की वीडियो रिलीज होते ही वायरल हो जाते है और घंटों में लाखो व्यूज तक पहुंच जाते है।  आज हम भी आपके लिए वो सुपरहिट गाने लेकर आये है जो आपके संडे को फन डे बना देंगें 

 

Kajal Raghavani Superhit Bhojpuri Song : भोजपुरी सिनेमा में सबसे ज्यादा काजल राघवानी और खेसारी लाल की जोड़ी हमेशा बॉलीवुड के किंग खान की तरह सुर्खियां बटोरती है. इनकी केमिस्ट्री भी इनकी कमेस्ट्री इतनी ज्यादा पसंद की जाती है की वीडियो रिलीज होते ही वायरल हो जाते है और घंटों में लाखो व्यूज तक पहुंच जाते है।  आज हम भी आपके लिए वो सुपरहिट गाने लेकर आये है जो आपके संडे को फन डे बना देंगें 

काजल राघवानी के 5 सुपरहिट रोमांटिक भोजपुरी गाने, जिसे देख दिल में बजेगा गिटार 

अधिक जानकरी के लिए बता दे की अगर आप भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के फैन हैं तो आपको उनके यहां बताए गए गाने जरूर पसंद होंगे. ये गाने यूट्यूब पर अच्छे-खासे व्यूज बटोर चुके हैं.Kajal Raghavani Superhit Bhojpuri Song

1. ‘लइका ना चाहीं डिफेंडर वाला’
इसी साल 10 मई को काजल राघवानी का एक भोजपुरी गाना लियो भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. ये एक एल्बम सॉन्ग है और इसे सुमित सिंह चंद्रवर्शी और प्रीति राज जगलर ने गाया है. Kajal Raghavani Superhit Bhojpuri Song

2 ‘छलकता हमरो जवनिया ए राजा’
2016 में रिलीज हुई फिल्म भोजपुरी राजा के लीड एक्टर पवन सिंह थे और लीड एक्ट्रेस काजल राघवानी थीं. Kajal Raghavani Superhit Bhojpuri Songवर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यब चैनल पर ये गाना 2016 में ही अपलोड किया गया था. इस गाने को अब तक 616 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है. गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक मधुकर आनंद ने तैयार किया है.

3. ‘कूलर कुर्ती में’
इस गाने को 2018 में ही यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. इस गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे थे और इसका म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने तैयार किया था. फिल्म में खेसारी और काजल के अलावा संजय पांडे भी अहम किरदार में नजर आए थे.अब तक 368 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. . Kajal Raghavani Superhit Bhojpuri Song

4. ‘पागल बनइबे’
2018 में रिलीज हुई फिल्म दबंग सरकार का ये सुपरहिट गाना है.गाने को काजल राघवानी और खेसारी पर फिल्माया गया जबकि इस गाने को खेसारी के साथ प्रियंका सिंह ने गाया था. इस गाने को अभी तक 452 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को 2018 में ही जी म्यूजिक भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. Kajal Raghavani Superhit Bhojpuri Song

5. ‘डाल दे किवाड़ी में कीली’
इस गाने को खेसारी लाल और प्रियंका सिंह ने गाया है जबकि इसे खेसारी लाल के साथ काजल राघवानी पर फिल्माया गया है. गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक ओम झा ने तैयार किया है. 2018 में आई सुपरहिट फिल्म बालम जी आई लव यू का ये गाना है. 2019 की शुरुआत में ये गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. इस गाने को खेसारी लाल और प्रियंका सिंह ने गाया है जबकि इसे खेसारी लाल के साथ काजल राघवानी पर फिल्माया गया है. गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक ओम झा ने तैयार किया है. 
Kajal Raghavani Superhit Bhojpuri Song