Movie prime

Bhojpuri Singer Shilpi Raj: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज यूट्यूब की टॉप-10 लिस्ट में हुई शामिल, सोनू निगम, पवन सिंह और खेसारी लाल को भी छोड़ा पीछे 

 

YouTube Top-10 Singers List: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में शिल्पी राज अब एक बड़ा नाम बन चुकी है। शिल्पी राज के गानों (Shilpi Raj song) को अब बिहार के साथ-साथ पूरे देश में चुनाव जाने लगा है। यही कारण है कि इन्होंने यूट्यूब की मोस्ट पापुलर सिंगर लिस्ट में सोनू निगम पवन सिंह खेसारी लाल और हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि युट्युब गूगल के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म में शुमार है। जिसके द्वारा जारी की गई मोस्ट पॉपुलर सिंगर की लिस्ट में  भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज (Bhojpuri singer Shilpi Raj) का नाम भी आया है। 

यूट्यूब की टॉप 10 सिंगर की लिस्ट में शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने बनाई छठे नंबर पर जगह 

गूगल के सबसे बड़े प्लेटफार्म्स में से एक
यूट्यूब द्वारा जारी की गई इस सप्ताह के टॉप-10 आर्टिस्ट (YouTube top 10 singer list) की लिस्ट में शिल्पी राज ने छठे नंबर पर जगह बनाई हैं। शिल्पी राज ने इस लिस्ट में वर्ल्ड फेमस सिंगर सोनू निगम, भोजपुरी सिंगर पवन सिंह,  खेसारी लाल यादव, ट्रेंडिंग स्टार हनी सिंह और हरियाणवी कलाकार मासूम शर्मा जैसे बड़े चहरों को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है।उन्होंने इस लिस्ट में वर्ल्ड फेम AR रहमान और पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम को भी पछाड़ दिया है।

शिल्पी राज (Shilpi Raj) को एक सप्ताह में देख चुके हैं 15.96 करोड़ लोग

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज को एक सप्ताह में यूट्यूब पर 15.96 करोड़ लोगों द्वारा देखा गया है। भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए यह बड़ी बात मानी जा रही है। गूगल के बड़े प्लेटफार्म यूट्यूब की इस लिस्ट में शिल्पी राज को छठा स्थान मिला है। इस लिस्ट में पहला  अलका याग्निक को मिला है। अलका याग्निक को एक सप्ताह में 38.72 करोड़ लोगों द्वारा देखा गया है। इस लिस्ट में 28.33 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर उदित नारायण और 22.88 करोड़ के साथ कुमार सानू तीसरे नंबर पर काबिज हुए हैं।