Movie prime

Bhojpuri: पवन सिंह के लाइव प्रोग्राम में स्टेज पर चढ़कर लोग डालने लगे झप्पी, फिर जो हुआ उसे देख रह गए सब दंग, देखें वीडियो 

इस लाइव प्रोग्राम में पवन सिंह की आवाज सुनकर बिहार की जनता बेकाबू नजर आ रही है। प्रोग्राम में लोग पवन सिंह की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दिए। पवन सिंह भी लाइव प्रोग्राम में लोगों का इतना प्यार देखकर भावुक नजर आए। बता दें कि बिहार में पवन सिंह के गानों (Pawan Singh songs) को पसंद करने वाले लोगों की संख्या करोड़ों में है। 
 

Pawan Singh live Bhojpuri: पवन सिंह के लाइव कंसर्ट का एक वीडियो (Pawan Singh live Program video)  इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। सावन के महीने में बिहार के साथ पूरा देश शिव भक्ति में रंगा हुआ नजर आ रहा है। शिव कावड़ भजन (Bhojpuri Shiv kavar bhajan) के रूप में भोजपुरी सिंगर्स भी आए दिन नए-नए भोजपुरी गीत (New Bhojpuri song) लेकर आ रहे हैं।

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने भी शिव भक्ति को लेकर कावड़ियों को कई गानों (Pawan Singh songs) की सौगात दी है। पवन सिंह के गानों के साथ आजकल सावन के महीने में बिहार के बस्ती शहर में किए गए लाइव कंसर्ट (Pawan Singh live concert in Basti)  की खूब चर्चाएं हो रही है। 

इस लाइव प्रोग्राम में पवन सिंह की आवाज सुनकर बिहार की जनता बेकाबू नजर आ रही है। प्रोग्राम में लोग पवन सिंह की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दिए। पवन सिंह भी लाइव प्रोग्राम में लोगों का इतना प्यार देखकर भावुक नजर आए। बता दें कि बिहार में पवन सिंह के गानों (Pawan Singh songs) को पसंद करने वाले लोगों की संख्या करोड़ों में है। 

पवन सिंह (Pawan Singh) को झप्पी देने के लिए स्टेज पर चढ़ गए लोग 

पवन सिंह के बस्ती में लाइव कंसर्ट के दौरान लोगों की भीड़ पूरी तरह से बेकाबू नजर आई। प्रोग्राम के दौरान जब पवन सिंह ने गाना शुरू किया तो कुछ लोग स्टेज पर चढ़ गए और पवन सिंह (Pawan Singh) को बाहों में भर लिया। जैसे ही लोगों की भीड़ स्टेज पर चढ़ी तो पवन सिंह ने भी अपनी बाहें खोल कर उनका स्वागत करते हुए प्यार की झप्पी दी। पवन सिंह का यह अंदाज देखकर प्रोग्राम देखने पहुंची हजारों की भीड़ भी दंग रह गई। 

इस दौरान पवन सिंह सिक्योरिटी को भी रोकते हुए नजर आए और कहा कि ‘यहीं तो प्यार है'। पवन सिंह (Pawan Singh) के इस अंदाज को देखकर लोग गदगद हो गए। बिहार राज्य की बस्ती शहर में हुए इस लाइव कंसर्ट (Live concert Basti)  में पवन सिंह के साथ अंजलि भारद्वाज भी नजर आई। भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के गानों (Pawan Singh song) को अब बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में पसंद किया जा रहा है।