Movie prime

New Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के नए गाने ‘हंँसेलु काहे' में अंकिता पांडे ने मिनी स्कर्ट में ढ़ाया सितम, देखें वीडियो

खेसारी लाल यादव के नए गाने ‘हंँसेलु काहे' में अंकिता पांडे ने मिनी स्कर्ट में ढ़ाया सितम, देखें वीडियो
 

Khesari Lal Yadav New Song: भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव ने आज 27 मई को अपने फैंस के लिए धमाकेदार गाना लेकर आए हैं। खेसारी लाल यादव और सविता यादव की आवाज में यह गाना आज रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगा। मात्र 7 घंटे में ही यह गाना को 3.50 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका हैं। जिस रफ्तार से इस गाने के व्यूज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है उसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही यह गाना एक मिलियन पार हो जाएगा। 

अंकित पांडे (Ankita Pandey) गाने में खेसारी लाल यादव के साथ मिनी स्कर्ट में आई नजर 

‘हंँसेलु काहे' भोजपुरी गाना (Bhojpuri song) खेसारी लाल यादव और अंकिता पांडे पर फिल्माया गया है। इस गाने में अंकिता पांडे मिनी स्कर्ट में अपनी खूबसूरत अदाओं से दर्शकों पर सितम ढ़ाती हुई नजर आ रही है। अंकिता पांडे ‘हँसेलू काहे' गाने में मिनी स्कर्ट में कमाल का अभिनय और डांस किया है। लोग गाने को देखकर खेसारी लाल यादव और अंकिता पांडे की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

एक यूजर ने यूट्यूब के कमेंट बॉक्स में लिखा है कि ‘खेसारी लाल यादव यही एक ऐसे एक्टर है जो भोजपुरी इंडस्ट्री को इधर से उधर कर देते है! सुपर्ब भईया जी सॉन्ग गर्दा मचाएगा'। वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा, ‘खेसारी लाल और अंकित पांडे की जोड़ी इस गाने में मस्त लग रही है'। 

खेसारी लाल का ‘अहिरान' गाना भी मचा रहा है धूम 

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का हाल ही में 21 मई को 'अहिरान' गाना आउट हुआ था। भोजपुरी संगीत प्रेमियों का इस गाने को खूब प्यार मिल रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 55 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। खेसारी भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा और चाहत के साथ इस गाने में रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। यह गाना इस समय खूब धमाल मचा रहा है और यूट्यूब पर 78 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। 'अहिरान' गाने को पब्लिक का बेशुमार प्यार मिल रहा है। ये गाना भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की अग्निपरीक्षा फिल्म का है। फिल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित ने भी इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) और खेसारी लाल यादव की जमकर तारीफ की है।