Movie prime

Angreji beat song: बॉलीवुड फिल्म “वार 2" का नया गाना ‘अंग्रेजी बीट' हुआ रिलीज, यो यो हनी सिंह ने देसी रैप से मचाया धमाल, देखें वीडियो 

 

New Hindi Song: बॉलीवुड की मोस्ट  अवेटेड फिल्म “वार 2" का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। ‘अंग्रेजी बीट' टाइटल की इस नए हिंदी गाने (New Hindi song) ने यूट्यूब पर रिलीज होते ही धमाल बचाना शुरू कर दिया है। पाठकों को बता दें कि ‘वार 2' के इस नए गाने में  रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवानी ने गजब का डांस किया है। हिंदी गाना ‘अंग्रेजी बीट' (Angreji beat song) 10 जुलाई को रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। यूट्यूब पर इस गाने के व्यूज में लगातार  बढ़ोतरी हो रही है। 

‘अंग्रेजी बीट' गाने में यो यो हनी सिंह देसी रैप से मचाया धमाल

बॉलीवुड की नई फिल्म “वार 2" के हाल ही में रिलीज हुई ‘अंग्रेजी बीट' (Angreji Beat song)  गाने में यो यो हनी सिंह अपने देसी रैप से धमाल मचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस गाने में यो यो हनी सिंह (Raip king Honey Singh) के रैप को दर्शकों द्वारा को पसंद किया जा रहा है। बता दें कि यो यो हनी सिंह ने अपने करियर में आए डाउनफॉल के बाद जबरदस्त वापसी की है। 

इन दिनों इनके कई गाने (Yo Yo Honey Singh song) इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं। हनी सिंह की फैन फॉलोइंग देश के साथ-साथ विदेश में भी खूब मानी जाती है। यहीं कारण है कि जब भी इनका कोई नया गाना रिलीज होता है तो रातों रात इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगता है। नए हिंदी गाने ‘अंग्रेजी बीट' में यो यो के देसी रैप पर कियारा आडवाणी ने जबरदस्ती डांस किया है। 

14 अगस्त को सिनेमाघर में आएगी ‘वार 2' फिल्म 

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वार 2' (War 2) 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का दर्शकों द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। बॉलीवुड की इस एक्शन से भरपूर फिल्म में मुख्य भूमिका के रूप में हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रितिक रोशन (Hrithik Roshan) और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 

इस फिल्म में कियारा आडवानी (Kiara Advani) ने भी अहम किरदार निभाया है। 14 अगस्त के लंबे वीकेंड पर इस फिल्म को रिलीज करने से पहले इसके गाना एक-एक कर यूट्यूब पर रिलीज किया जा रहा है। ‘वार 2' के गानों (War 2 Movie song) को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।