Amrapali Dubey and Nirahua: आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने 'तू ही बाड़ जान करेजा ' पर किया जबरदस्त रोमांस, वीडियो देख छूट जाएगा पसीना
आम्रपाली दुबे और निरहुआ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस कपल माने जाते हैं। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आती है। बड़े पर्दे पर जब दोनों साथ आते हैं तो तहलका मच जाता है। इनकी जोड़ी देख दर्शक रोमांचित हो जाते हैं। दोनों के गाने आजकल सोशल मीडिया पर खूब ट्रेड करता हैं।
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है निरहुआ-आम्रपाली का गाना
दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा के चर्चित और पॉपुलर जोड़ी है। अपने शानदार एक्टिंग के वजह से दोनों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। इनके फिल्म जिगरवाला का गाना ' तू ही बाड़ जान करेजा ' सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। अभी तक इस गाने को 2,184,961 से ज्यादा बार लोगों ने देखा है।
निरहुआ आम्रपाली की केमिस्ट्री आ रही है लोगों को पसंद
इस गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है।एक्ट्रेस गुलाबी और पीले साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है वहीं निरहुआ की मासूमियत भी लोगों को पसंद आ रही है।दोनों के बीच गाने में जबरदस्त रोमांस देखा जा सकता है।भले ही यह गाना पुराना है लेकिन अभी भी यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है।