आलिया, सिद्धार्थ और वरुण बने पैरेंट्स, करण जौहर के तीनों स्टूडेंट्स की जिंदगी में आई ये खास समानता
आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव स्टोरी की शुरुआत 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के सेट पर हुई थी। दोनों ने लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया और बी-टाउन के चर्चित कपल्स में गिने जाने लगे। हालांकि, 2017 में उनके रिश्ते का अंत हो गया। कहा जाता है कि उसी दौरान सिद्धार्थ ने आलिया को एक प्यारी सी कैट गिफ्ट की थी, जिसका नाम ‘एडवर्ड’ है और वह आज भी आलिया के साथ रहती है।
समय के साथ दोनों ने अपनी-अपनी राहें चुनीं और आगे बढ़ते हुए अब वे अपने-अपने जीवनसाथियों के साथ एक नई ज़िंदगी शुरू कर चुके हैं। आलिया जहां रणबीर कपूर के साथ बेटी राहा की मां बनी हैं, वहीं सिद्धार्थ ने कियारा आडवाणी से शादी के बाद अब एक नन्हीं परी का स्वागत किया है।
दिलचस्प बात यह है कि दोनों ने ही अपनी शादियों को बहुत निजी रखा बिना किसी बड़े इवेंट या पब्लिसिटी के, सिर्फ करीबी लोगों की मौजूदगी में उन्होंने सात फेरे लिए। अब, ये एक्स-को-स्टार्स सिर्फ एक जैसी प्रोफेशनल जर्नी ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ में भी समान अनुभव साझा कर रहे हैं—दोनों गर्ल पैरेंट हैं और खुशहाल फैमिली लाइफ जी रहे हैं।