Movie prime

Bangla Song: आकाश और दिलशाद नाहर के बांग्ला सॉन्ग ‘প্রেমের দোকানদার' ने मचाया धमाल, देखें वीडियो 

आकाश और दिलशाद नाहर के बांग्ला सॉन्ग ‘প্রেমের দোকানদার' ने मचाया धमाल, देखें वीडियो 
 

Dilshad Nahar Kona Song: बांग्ला संगीत प्रेमियों के दिलों पर आकाश और दिलशाद नाहर कन्ना (Dilshad Nahar Kona) का नया गाना ‘প্রেমের দোকানদার' (Premer Dokandarr) इन दोनों राज कर रहा है। इस बंगाली गाने को पश्चिम बंगाल के साथ-साथ राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा और कर्नाटक सहित देश के विभिन्न राज्यों और बांग्लादेश में भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। यह गाना यूट्यूब पर अपलोड होने के बाद लगातार वायरल हो रहा है। 

गाने को पसंद करने वाले और देखने वालों की संख्या में यूट्यूब पर लगातार इजाफा भी हो रहा है। इस बंगाली गाने (Bangla song) को आकाश और दिलशाद नाहर कन्ना (Dilshad Nahar Kona) ने अपनी सुरीली आवाज में पिरोया है और पूजा चेरी इस गाने में शानदार डांस और अभिनय किया है। 

यूट्यूब पर देख चुके हैं दो करोड़ से अधिक लोग 

आकाश और दिलशाद नाहर (Dilshad Nahar Kona) के खूबसूरत बंगला गाने को यूट्यूब पर अब तक दो करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं। इस गाने को यूट्यूब पर 26 दिसंबर 2024 को अपलोड किया गया था और अब तक इस 86000 से अधिक लोग लाइक भी कर चुके हैं। 

‘প্রেমের দোকানদার' बंगाली गाने (Bangla song) के लिरिक्स P चट्टोपाध्याय द्वारा लिखे गए हैं और म्यूजिक आकाश द्वारा दिया गया। इस गाने को रिलीज हुए 5 महीने से अधिक का समय हो गया है लेकिन अब भी लोगों द्वारा इसे खूब पसंद किया जा रहा है। यह गाना काला धन (Black Money) वेब सीरीज कहां है। गाने को सुनकर गायक कन्ना की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

बंगाली गायक कन्ना की तारीफ में एक फैंस ने लिखा, उफ़ ! कन्ना की खूबसूरत आवाज़ में नए साल का काला धन वेब सीरीज़ का एक बहुत ही सुंदर गीत। मुझे प्रेम शकुनदार का गाना थोड़ा पसंद आया इससे पहले कि मैंने 12 जनवरी 2025 को यूट्यूब पर उनकी फिल्म के प्रमोशन की आवाज में गाना सुना और गाना सुनने के बाद एक याद छोड़ दी।

वहीं एक अन्य यूजर्स लिखते हैं, गायक कन्ना की वॉयेज में इस तरह के आइटम सॉन्ग में पूजा चेरी का डांस परफॉर्मेंस देखकर रेहान रफी ने एक बेहतरीन गाना बनाया है।