मध्य प्रदेश के इस रेलवे स्टेशन पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे प्लेटफार्म
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत नवनिर्मित नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो रहा है। इस स्टेशन को उत्कृष्ट श्रेणी में शामिल किया गया है और यहां दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। दिव्यांगों की विशेष सुविधाओं के लिए यहां एयरपोर्ट जैसी स्पर्शनीय टेक्सटाइल टाइल्स लगाई गई है। इसकी मदद से दृष्टिबाधित यात्री प्लेटफार्म और टिकट काउंटर पर आसानी से पहुंच पाएंगे।
कल वर्चुअल इसका उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री
रेल अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुरुवार को इस स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन करने वाले हैं। रेलवे ने अमृत भारत योजना के अंतर्गत देशभर के स्टेशनों को यात्रियों की संख्या आए और सुविधाओं के आधार पर श्रेणीबद्ध कर दिया है। नर्मदा पुरम रेलवे स्टेशन पर रोजाना 65 एक्सप्रेस और मेल ट्रेने रूकती है इसके साथ ही रेलवे को यहां से सालाना 20 करोड रुपए की आय होती है।
स्टेशन पर मिलेंगी नई सुविधा
स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए कई नई सुविधा भी जोड़ी गई है। विशेष रूप से दृष्टिबाधित यात्रियों के मार्गदर्शन हेतु पीले रंग का टेक्सटाइल टाइल्स भी लगाया गया है जो कि उन्हें बिना किसी सहारे के प्लेटफार्म और टिकट काउंटर तक पहुंचने में मदद करता है इसके साथ ही अब यहां पर दृष्टिबाधित यात्रियों को व्हीलचेयर और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।
स्टेशन परिसर में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि सफर के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। यातायात को लेकर बच्चे से इस तरह की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।