सालों बाद बिल्कुल बदल गई है 'नदिया के पार' की गूंजा, लेटेस्ट तस्वीरें देख आंखों पर नहीं होगा यकीन
Bollywood actress Sadhna Singh : बॉलीवुड में वैसे तो एक से बढ़कर एक फिल्में बनती है लेकिन कुछ ऐसी फिल्में भी बनती है जो लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ जाती है। एक ऐसी ही फिल्म नदिया के पार जो आज तक लोगों के दिलों में बसा हुआ है। इस फिल्म के एक्टर एक्ट्रेस और पूरी कास्ट लोगों को बेहद पसंद आई थी और आज भी लोग इस फिल्म को देखते हैं।
नदिया के पार के गाने और इस फिल्म की कहानी भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही। इस फिल्म की शूटिंग जौनपुर में हुआ था जिसमें साधना सिंह ने काम किया था। गुंजा जिनका असली नाम साधना सिंह है उनकी एक्टिंग बेहद पसंद की गई थी।
साधना सिंह को कैसे मिला था गुंजा का रोल
साधना सिंह नदिया के पार फिल्म की शूटिंग देखने गई थी उसे समय डायरेक्टर की नजर साधना सिंह पर गई और उन्होंने पहले नजर में ही साधना सिंह को फिल्म के हीरोइन के लिए चुन लिया। साधना सिंह को यह रोल मिल गया और इस रोल ने उन्हें रातों-रात बॉलीवुड का चमकता हुआ सितारा बना दिया।
साधना सिंह का क्रेज इतना बढ़ गया कि लोग उन्हें देखने के लिए काफी भीड़ लगा देते थे जिसकी वजह से लाठी डंडे भी चलते थे और कई लोग तो गुंजा नाम अपने बेटियों का रखने लगे। इस फिल्म ने साधना सिंह की किस्मत बदल दी थी।
हालांकि अब साधना सिंह की उम्र काफी ज्यादा हो गई है और अब वह बिल्कुल ही अलग दिखती हैं।उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस पहचान नहीं पा रहे हैं। आपको बता दे की साधना सिंह की खूबसूरती बूढ़े होने के बाद भी डाली नहीं है बल्कि आज भी वह बेहद खूबसूरत और जवान दिखती हैं। आज भी लोग साधना सिंह को बेहद पसंद करते हैं और उनकी तारीफ करते हैं।