Movie prime

रजनीकांत की 'कुली' में आमिर खान का पहला लुक जारी, कैमियो से मचाएंगे धमाल

 

Coolie Movie: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कुली' से अब आमिर खान का दमदार फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। खास बात ये है कि आमिर इस फिल्म से तमिल सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं, वो भी एक कैमियो रोल के साथ। लेकिन यह कैमियो किसी फुल-फ्लेज्ड रोल से कम नहीं लग रहा, क्योंकि आमिर के किरदार की सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है।

'दहा' के रूप में दिखे आमिर खान
3 जुलाई को फिल्म के मेकर्स ने आमिर खान के लुक को ऑफिशियली रिलीज किया। आमिर फिल्म में 'दहा' नाम का किरदार निभा रहे हैं। इस पोस्टर में वे ब्लैक एंड व्हाइट लुक में दिख रहे हैं, जहां वो सिगार पकड़े हुए, चश्मा पहने और रफ-टफ स्टाइल में नजर आ रहे हैं। उनकी तीखी नजरें और धुएं का घेरा उनके किरदार को और रहस्यमयी बना देता है। सोशल मीडिया पर उनका ये लुक तेजी से वायरल हो रहा है।

amir khan

स्टारकास्ट में है तगड़ा दम
इस फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र, साउबिन शाहिर, सत्यराज और लारा दत्ता जैसे बड़े कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं लोकेश कनगराज, जो पहले 'विक्रम', 'कैथी' और 'लियो' जैसी हिट एक्शन फिल्में बना चुके हैं। ऐसे में ‘कुली’ से भी दर्शकों को बड़े धमाके की उम्मीद है।

क्लाइमेक्स में आमिर vs रजनीकांत
फिल्म का सबसे बड़ा सरप्राइज होगा क्लाइमेक्स में आमिर और रजनीकांत की टक्कर। ये सीन भरपूर एक्शन, इमोशन्स और दमदार डायलॉग्स से लैस होगा। आमिर ने इस स्पेशल कैमियो के लिए राजस्थान में करीब 10 दिन तक शूटिंग की है।

रिलीज डेट और फैंस का जोश
'कुली' को 14 अगस्त 2025 को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। आमिर खान के लुक ने फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दिया है, और फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।