मप्र में 1900 करोड़ की लागत से बनेगी नई फोरलेन सड़क, इन गांवों से ली जाएगी जमीन, पढ़े पूरी खबर
MP Roadways News: मध्य प्रदेश के धार जिले में बदनावर-थांड़ला-टिमरवानी फोरलेन का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। इसके लिए मंजूरी मिल चुकी है और जमीन अधिग्रहण का काम भी शुरू हो गया है। यह फोरलेन सड़क 1900 करोड रुपए की लागत से बनेगी। बरसात के बाद इस फोरलेन सड़क के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 3 महीना पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा इस फोरलेन सड़क के निर्माण की घोषणा की गई थी। आपको बता दे कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग को 752 डी के रूप में विकसित किया जाएगा। सड़क के बनने से गुजरात की यात्रा आसान हो जाएगी। यह सड़क विकास की एक नई कहानी लिखेगा।
155.579 हेक्टेयर जमीन का किया जाएगा अधिग्रहण
इस फोरलेन सड़क के निर्माण के लिए बदनावर तहसील के पश्चिमी क्षेत्र के 14 गांव से भूमि अधिग्रहण की जाएगी। इसके लिए 155.579 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित होगी। भूमि अधिग्रहण के लिए सूची प्रकाशित की जा चुकी है। यह फोरलेन सड़क उज्जैन से सीधा दिल्ली मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।
अभी तक मवांचल से गुजरात जाने के लिए इंदौर अहमदाबाद मार्ग से ही लोग जाते थे लेकिन इस सड़क के बनने के बाद रूट डायवर्ट हो जाएगा और लोगों के समय की बचत होगी। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी लोग आसानी से बदनावर से गुजरात की यात्रा कर पाएंगे। 4 साल में इस सड़क का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
तहसीलदार सुरेश नागर ने जानकारी दिया कि बदनावर से टीमरवानी तक फोरलेन सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए 14 गांव से जमीन अधिग्रहित की जाएगी। यह सड़क मध्य प्रदेश के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
किस गांव में कितनी जमीन ली जाएगी (हेक्टेयर में)
खेड़ा 22.9740
बदनावर 5.9160
शंभूपाडा 14.7910
खिमाखेडी 1.4310
संदला 10.8770
चन्दवाडीया बुजुर्ग 6.3820
चन्दवाडीया खुर्द 1.6780
छायन 14.3990
लिलिखेड़ी 16.3410
खरडिया 1.1030
सेमलखेड़ा 11.6100
भैंसोला 14.1350
बखतपुरा 13.1770
दोतरिया 20.7650