Movie prime

90's Hindi Song: 90 के दशक में रवीना टंडन के इस सुपरहिट गाने ने लगा दी थी पानी में आग, 31 वर्ष बाद भी यह गाना उड़ा रहा है गर्दा 

रवीना टंडन और अक्षय कुमार पर फिल्माए गए ‘मोहरा' फिल्म के रोमांटिक गाने (Romantic Hindi song) ‘टिप टिप बरसा पानी' ने 90 के दशक में पानी में आग लगा दी थी। इस गाने में रवीना टंडन अपनी कातिल अदाओं से लोगों को दीवाना बना दिया था। रवीना टंडन की मनमोहक अदाओं के चलते इस गाने को 2025 में भी यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है।
 

Old Superhit Hindi Song: 90 के दशक में बॉलीवुड के कई ऐसे सुपरहिट गाने हैं, जो आज भी इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं। 1994 में रिलीज हुई बॉलीवुड की हिंदी फिल्म ‘मोहरा' का सुपरहिट गाना (Superhit Hindi Song) ‘टिप टिप बरसा पानी' ने 90 के दशक में पानी में आग लग रही थी। इस सुपरहिट हिंदी गाने में रवीना टंडन (Raveena Tandon) का अलग ही अंदाज देखने को मिला था। यह गाना 31 वर्ष का समय भी जाने के बाद भी लोगों द्वारा यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। 

इस गाने में रवीना टंडन के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर आए थे। बरसात के मौसम में रोमांटिक लम्हों पर बना यह गाना आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। इस गाने में नजर आई रवीना टंडन की खूबसूरती का नशा 2025 में भी लोगों पर छाया हुआ है। बता दे की 1994 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और रवीना टंडन की ‘मोहरा' (Mohra) फिल्म 90 के दशक की बड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म के कई सुपरहिट गाने (Superhit Hindi song) आज भी लोग पसंद करते हैं।

90 के दशक (90s Hindi Song) में ‘टिप टिप बरसा पानी' गाने ने लगा दी थी पानी में आग 

रवीना टंडन और अक्षय कुमार पर फिल्माए गए ‘मोहरा' फिल्म के रोमांटिक गाने (Romantic Hindi song) ‘टिप टिप बरसा पानी' ने 90 के दशक में पानी में आग लगा दी थी। इस गाने में रवीना टंडन अपनी कातिल अदाओं से लोगों को दीवाना बना दिया था। रवीना टंडन की मनमोहक अदाओं के चलते इस गाने को 2025 में भी यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। सुपरहिट हिंदी गाने को आवाज उदित नारायण और अलका याग्निक (Udit Narayan and Alka Yagnik song) में मिलकर दी थी। 

अक्षय कुमार के साथ इस गाने में रवीना टंडन की गजब की कैमिस्ट्री देखने को मिली थी। इस हिंदी गाने की लिरिक्स आनंद बख़्शी जी (Anand Bakshi) ने लिखे थे और म्यूजिक विजू सा दौड़ा दिया गया था। ‘टिप टिप बरसा पानी' गाने में उदित नारायण और अलका याग्निक (Alka Yagnik song) की सुरीली आवाज और रवीना टंडन का बरसात के मौसम में कातिलाना अंदाज में डांस 31 वर्ष बाद भी लोगों द्वारा खूब देखा जा रहा है।