Movie prime

70's Hindi Song: 1970 में हेमा मालिनी ने देव आनंद से परेशान होकर कर लिए थे सारे खिड़की दरवाजे बंद, फिर जो हुआ उसने बना दिया गाने को सुपरहिट, देखें वीडियो

बॉलीवुड के सुपरस्टार देव आनंद (Bollywood Superstar Dev Anand) की नटखट शरारतों और हेमा मालिनी जी की मनमोहक अदाओं ने इस हिंदी गाने (Old Hindi song) को इतना खूबसूरत बना दिया था कि यह आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। लोग आज भी 55 साल पुरानी इस गाने के वीडियो को यूट्यूब पर बार-बार देख रहे हैं।
 

Old Superhit Hindi: 1970 में हेमा मालिनी (Hema Malini) बॉलीवुड के अपने जमाने के सुपरस्टार देव आनंद की नटखट हरकतों से इतनी परेशान हो गई कि अपने घर के सारे खिड़की दरवाजे बंद कर लिए थे। लेकिन देव आनंद साहब भी पुरे हठीले  थे। हेमा मालिनी की जब एक खिड़की बंद करती तो दूसरी खिड़की से और दूसरी खिड़की बंद करती तो तीसरी खिड़की से टपक जाते। जी हां...... हम 1970 में बने हेमा मालिनी और देव आनंद जी के सदाबहार हिंदी गाने (Evergreen Hindi song) ‘पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले' की कर रहे हैं। 

बॉलीवुड के सुपरस्टार देव आनंद (Bollywood Superstar Dev Anand) की नटखट शरारतों और हेमा मालिनी जी की मनमोहक अदाओं ने इस हिंदी गाने (Old Hindi song) को इतना खूबसूरत बना दिया था कि यह आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। लोग आज भी 55 साल पुरानी इस गाने के वीडियो को यूट्यूब पर बार-बार देख रहे हैं।

70 के दशक में देव आनंद साहब बॉलीवुड के वह चमकते सितारे थे जिनकी एक झलक पाने के लिए लाखों लड़कियां रहती थी बेताब

70 के दशक में देव आनंद साहब बॉलीवुड के ऐसे चमकते सितारे थे जिनकी एक झलक पाने के लिए लाखों लड़कियां बेताब रहती थी। इनके सुपरहिट गाने ‘पल भर के लिए कोई हमें' का क्रेज 55 वर्ष बीत जाने के बाद भी कम नहीं हुआ है। देव आनंद जी (Dev Anand) और हेमा मालिनी (Hema Malini) पर फिल्माया गया बॉलीवुड का सुपरहिट गाना ‘पल भर के लिए कोई हमें' आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। 

इस सदाबहार गाने की लिरिक्स उसे जमाने में इंद्रवीर जी द्वारा लिखी गए थे। इस गाने (Old Hindi song) को रिलीज हुई कई दशकों का समय बीत चुका है लेकिन देव आनंद और हेमा मालिनी के अंदाज की चमक वैसे की वैसी बनी हुई है। यह गाना आज भी बॉलीवुड की हिट लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं। 

बॉलीवुड के लीजेंड सिंगर किशोर कुमार जी ने दी थी ‘पल भर के लिए कोई हमें' सदाबहार गाने को आवाज

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री में से एक हेमा मालिनी और सुपरस्टार देव आनंद जी पर फिल्माए गए हिंदी सिनेमा के सुपरहिट गाने (Superhit Hindi song)  ‘पल भर के लिए कोई हमें' को आवाज विश्व विख्यात सिंगर किशोर कुमार जी (Kishor Kumar song) ने दी थी। यह सदाबहार हिंदी गाना देव आनंद और हेमा मालिनी के लाजवाब अभिनय और किशोर जी की सुरीली आवाज के चलते सबसे बड़े हिट गानों की श्रेणी में शामिल हो गया है। 

इस गाने को 2025 में भी सुनने और देखने वालों की कमी नहीं आई है। इस सुपरहिट हिंदी गाने (Superhit old Hindi song) को म्यूजिक कल्याण जी आनंद जी द्वारा दिया गया था। यह गाना 55 वर्ष का लंबा समय बीत जाने के बाद भी 2025 में भी जब भी कहीं बचता है तो लोग अपने आप गुनगुनाने लग जाते हैं।