Movie prime

60s Evergreen Songs : 5 मिनट 27 सेकेंड के गाने को मोहम्मद रफी और आशा भोंसले जुगलबंदी ने बना दिया अमर, देखे पूरा गाना 

 

Mohammad Rafi- Asha Bhosle Superhit Song :  60 का दशक सदाबहार गानों  के नाम रहा। इस दौर ऐसे गानों की रचना हुई कि 65 साल बीत जाने के बाद भी यह गाने सुपरहिट की लिस्ट में आते है और दर्शक आज भी इन गानों को दिल खोलकर प्यार देते है। उस जमाने की मधुर धुन और शानदार गायकी सुनने वालों के दिल को छू जाती है।  यह परिणाम है कि यह पुराने हिट गाने ( Old Hit Song) आज भी हर उम्र की पंसद बने हुए है और इन गानों को आज भी भरपूर प्यार मिल रहा है।

दर्शकों के इस प्यार के चलते आज के करोड़ों रुपये खर्च करके बनाए जाने वाले गानों को कड़ी टक्कर देते है। अगर बात की जाए तो बालीवुड के नए फिल्म स्टार भी इन पुराने गानों में थिरकते हुए नजर आते है। अगर प्यार करने वालों की बात की जाए तो 60 के दशक (60's Superhit Hindi Song) में बने सदाबाहर गाने (Evergreen Old Song) उनके दिल को पंसद आते है। ऐसे ही गानों में "ये पर्दा हटा दो" शामिल है। यह सदाबहार पुराना गाना आज भी  सुनने में मजेदार और दिलकश लगता है। इस गाने  में मोहम्मद रफी (Mohammad Raf) व आशा भोंसले (Asha Bhosle ) की जुगलबंदी ने इस गाने में बेहतरीन आवाज देकर इस अमर बना दिया है। आज भी यह पुराना सुपहिट गाने को सुनने वालों की कमी नहीं है। 
 

"ये पर्दा हटा दो" गाना आज भी बॉलीवुड संगीत प्रेमियों के बीच लोकप्रिय 

"ये पर्दा हटा दो" गाना बॉलीवुड संगीत (Bollywood old Hit Music) प्रेमियों की पहली पंसद बना हुआ है। आपको बता दे कि यह गाना वर्ष 1969 की फिल्म "एक फूल दो माली" से है। इस गाने के मधुर बोल प्रेम धवन द्वारा लिखे गए है और इस सुपरहिट पुराने गाने का संगीत रवि द्वारा दिया गया है। मोहम्मद रफी व आशा भोंसले की आवाज में आया यह गाना प्यारे व मिठास से भरे हुए प्रेम को दर्शाता है।

गाने के बोल इतने दिलकश है कि लोग इस सदाबहार गाने को बार-बार सुनने को मन करता है। हालांकि यह गाना यूट्यूब के काफी प्लेटफार्म पर मौजूद है। इसलिए गाने को सुनने वालों की संख्या लाखों में है। जहां यह पुराना गाना (Old Song) उस समय सुपरहिट की लिस्ट में था, अगर अब यूट्यूब पर सुनने वालों की बात की जाए तो यह गाना आज भी यूट्यूब की सुपरहिट पुराने गानों की लिस्ट में आता है। 


साधना और संजय खान की जोड़ी ने गाने को बना दिया दिलकश

आपको बता दे कि वर्ष 1969 में रीलिज हुई हिंदी फिल्म "एक फूल दो माली" (Film Ek Phool Do Mali) में मुख्य कलाकार की भूमिका संजय खान व साधना द्वारा निभाई गई है। जहां पर "ये पर्दा हटा दो" (Ye Parda Hatado) गाने में संजय खान व साधना की जोड़ी ने बेहतर तरीके से फिल्माया गया है। दोनों की बेहतरीन अभिनय ने इस गाने को सदाबहार गाना बना दिया। दिल को छूने वाले प्यार भरे इस गाने में साधना की अदाओं ने इसको दिलकश बना दिया। इसके चलते इस गाने जहां बार-बार सुना जाता है, वहीं संजय खान व साधना की बेहतर अभिनय  को बार-बार देखा जाता है।