Movie prime
60's Superhit Hindi Song: लता मंगेशकर का 3 मिनट 55 सेकंड का यह गाना 63 वर्षों से लगातार कर रहा है ट्रेंड, आज भी मचा रहा है धमाल 
इस बेहतरीन गाने के बोल उस दौर में शंकर जयकिशन द्वारा लिखे गए थे। ‘तेरा मेरा प्यार अमर' गाने (60's Hindi Song) को 63 वर्ष पहले 1962 में “असली नकली" फिल्म के लिए बनाया गया था। यह सदाबहार गाना 6 दशक बाद भी लोगों की प्लेलिस्ट में बना हुआ है। आज भी लाखों की संख्या में इस गाने को सुना और देखा जा रहा है। 
 

Evergreen Old Hindi Song: लता मंगेशकर की आवाज में रिलीज हुए ‘तेरा मेरा प्यार अमर' गाने को 63 वर्षों का लंबा अरसा बीत चुका है। यह बेहतरीन गाना 6 दशकों से लगातार हिंदी संगीत प्रेमियों की पहली पसंद बना हुआ है। सदाबहार हिंदी गाने (Evergreen Old Hindi Song) ‘तेरा मेरा प्यार अमर' को हिंदी संगीत प्रेमी आज भी उतना ही पसंद करते हैं जितना इस गाने को 60 के दशक में प्यार मिला था। लता मंगेशकर की सुरीली आवाज और साधना की खूबसूरती के चलते यह गाना (Lata Mangeshkar song) हमेशा के लिए अमर हो गया है। यह गाना आज भी यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है।

इस बेहतरीन गाने के बोल उस दौर में शंकर जयकिशन द्वारा लिखे गए थे। ‘तेरा मेरा प्यार अमर' गाने (60's Hindi Song) को 63 वर्ष पहले 1962 में “असली नकली" फिल्म के लिए बनाया गया था। यह सदाबहार गाना 6 दशक बाद भी लोगों की प्लेलिस्ट में बना हुआ है। आज भी लाखों की संख्या में इस गाने को सुना और देखा जा रहा है। 

शैलेंद्र ने लिखे थे सदाबहार गाने ‘तेरा मेरा प्यार अमर' (Old Hindi Song) के बोल 

अपने जमाने के मशहूर गीतकार शैलेंद्र ने असली नकली फिल्म के सुपरहिट गाने (Superhit Old Hindi Song) तेरा मेरा प्यार अमर के दिल को छू लेने वाले बोल लिखे थे। इस गाने में उसे जमाने की बेहतरीन अदाकारा साधना सरगम के साथ देव आनंद (Dev Anand) और अनवर हुसैन ने अपने अभिनय से संवारा था। शंकर जयकिशन के संगीत से सजे इस सदाबहार गाने को हर पीढ़ी के संगीत प्रेमी का प्यार मिला है। आज भी यह गाना (Old Hindi Song) यूट्यूब पर पुरानी संगीत को पसंद करने वाले लोगों द्वारा खूब देखा जा रहा है। आत्मा को शांति देने वाले संगीत से ओत-प्रोत इस गाने को हर पीढ़ी द्वारा खूब सुना गया है। यही कारण है कि पिछले 6 दशकों से यह गाना लगातार हिट लिस्ट में बना हुआ है। इस गाने में साधना सरगम के दमदार अभिनय की आज भी लोग जमकर तारीफ करते हैं। (Old Hindi song)