Movie prime

19 August bank holiday :  कल 19 अगस्त मंगलवार को बैंक रहेंगे बंद, जानिए आरबीआई ने क्यों कर दी छुट्टी

 

Bank holiday 19 August :  मंगलवार 19 अगस्त कल बैंक रहेंगे बंद ,आप कल मंगलवार को बैंक जाकर अपना काम  करने की सोच रहे हैं तो कल बैंक जाकर अपना काम नहीं निपटा सकते,  जान ले कि कल मंगलवार 19 अगस्त को आपके राज्य में बैंक खुले रहेंगे या नहीं। कल सभी प्राइवेट और सरकारी  बैंक सिर्फ इस राज्य में बंद रहेंगे। बाकी सभी राज्यों में बैंक ब्रांच खुली रहेगी । जानिए आरबीआई ने क्यों की छुट्टी।

मंगलवार 19 अगस्त 2025 को इस राज्य में बंद रहेंगे बैंक 

मंगलवार 19 अगस्त त्रिपुरा राज्य में बैंकों की रहेगी छुट्टियां। बाकी सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे और रेगुलर दिनों के अनुसार ही काम होगा। त्रिपुरा में बैंक महाराज वीर विक्रम किशोर माणिक्य बहादुर की जयंती के कारण बंद रहेंगे । उनका जन्म 19 अगस्त 1908 को हुआ था। उन्होंने त्रिपुरा में शिक्षा प्रशासन और बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उनका जन्मदिन आज भी सामान और श्रद्धा के साथ त्रिपुरा में मनाया जाता है।


ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस 

बैंक छुट्टियों के समय में नेट बैंकिंग यूपीआई एटीएम मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। परंतु चेक क्लीयरिंग और ड्राफ्ट बनवाने जैसी सर्विस से बंद रहेंगे। अगर आपको बैंक का कोई भी जरूरी कार्य है तो आज ही निपट ले।  छुट्टियों के दौरान डिजिटल ट्रांजेक्शन तो होंगे लेकिन ब्रांच में मिलने वाली सर्विस नहीं मिलेगी।