10 साल साथ... Mira–Shahid ने मनाई शादी की सालगिरह, शेयर की अनदेखी यादें
10 Years Of Love: बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने अपनी शादी की 10वीं सालगिरह बड़े प्यार और सादगी के साथ सेलिब्रेट की। इस मौके पर मीरा ने सोशल मीडिया पर कुछ बेहद खास और पहली बार देखी गई तस्वीरें साझा कीं, जो दोनों की पर्सनल और खूबसूरत केमिस्ट्री को दर्शाती हैं। मीरा का यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया और फैंस से लेकर सेलेब्स तक सबने इस जोड़ी को शुभकामनाएं दीं।
मीरा राजपूत ने 7 जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर शाहिद कपूर के साथ 10 साल की शादी को सेलिब्रेट किया। उन्होंने कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा कीं जिनमें कपल की शादी, छुट्टियों, फैमिली टाइम और रोमांटिक मोमेंट्स की झलक देखने को मिली। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा: “Happy 10 years of love”, जो इस रिश्ते की गहराई और विश्वास को बयां करता है।
इस खास मौके पर शाहिद ने भी मीरा को "अपना सबसे अच्छा फैसला" कहा और दोनों की बॉन्डिंग एक बार फिर सोशल मीडिया पर #CoupleGoals बन गई। इस पोस्ट पर कियारा आडवाणी, करण जौहर समेत कई बॉलीवुड सितारों ने प्रतिक्रिया दी और इस जोड़ी को बधाइयाँ दीं।
2015 में हुई अरेंज मैरिज आज एक मजबूत और समझदार रिश्ते में बदल चुकी है, जिसमें दोनों ने न सिर्फ एक-दूसरे को समझा, बल्कि अपने बच्चों और करियर को भी खूबसूरती से बैलेंस किया। जहां शाहिद एक सफल एक्टर हैं, वहीं मीरा ने भी अपनी अलग पहचान बनाई है।
इस मौके पर फैंस ने लिखा – “Real love still exists!” और “10 years and still glowing together!”। ये कपल आज भी लाखों दिलों की धड़कन बना हुआ है।