Pm intorship : लाखों युवाओं को 500 कंपनियों में काम का मौका, रजिस्ट्रेशन शुरू, कौन करवा सकता है पीएम इंटर्नशिप में रजिस्ट्रेशन, क्या है पात्रता ?
केंद्र जल्द ही पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू हो सकते हैं। इस योजना का लक्ष्य अगले 5 सालों में देश के 1 करोड़ युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर देना है। इस इंटर्नशिप की अवधि एक साल की होगी।
यह स्कीम युवाओं को 21 विभिन्न सेक्टरों में इंटर्नशिप करने का मौका देती है। इस योजना के तहत कंपनियों का रजिस्ट्रेशन पहले ही हो चुका है। अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के समय अपनी पसंद के अनुसार 5 कंपनियों का चयन करना होगा। आवेदन करते समय आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन) जैसे दस्तावेज जरूरी होंगे। योजना के तहत नौकरी की गारंटी नहीं है। नौकरी मिलना संबंधित कंपनी की नीति और इंटर्न के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। pminternship.mca.gov.in आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
योजना के लिए 21 से 24 साल के बीच वाले युवा आवेदन कर सकते हैं। जो फिलहाल किसी फुल टाइम पढ़ाई या नौकरी में नहीं हैं और जिन्होंने 10वीं या 12वीं पास की हो या उनके पास डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की डिग्री (जैसे बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीफॉर्मा आदि) है।
कितना स्टाइपेंड मिलेगा ?
इस योजना के तहत हर इंटर्न को 5000 रुपए मासिक स्टाइपेंड मिलेगा। इसमें से 500 रुपए कंपनी देगी और 4500 रुपए सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे इंटर्न के बैंक अकाउंट में भेजेगी। स्टाइपेंड का भुगतान उपस्थिति और कंपनी की पॉलिसी के अनुसार होगा।
ध्यान देंः कौन पात्र नहीं?
IIT, IM, NLU, NID, IISER, IIIT जैसे संस्थानों के छात्र, СА, СМА, CS, MBBS, BDS, MBA, PhD या मास्टर्स डिग्री धारक और पहले से किसी सरकारी योजना में ट्रेनिंग या इंटर्नशिप कर रहे हैं, वे अयोग्य हैं। जिनके परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपए से अधिक है या परिवार में कोई स्थायी सरकारी कर्मचारी है या विदेशी हैं, वे भी आवेदन नहीं कर सकते।
अधूरा छोड़ने पर दोबारा मौका ?
अगर कोई उम्मीदवार इंटर्नशिप को बीच में छोड़ देता है, तो वह अगले एक साल तक दोबारा इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है। लेकिन जो उम्मीदवार इंटर्नशिप को सफलतापूर्वक पूरा करते हैं, वे भविष्य में फिर से इसके लिए आवेदन करने के लिए पात्र रहेंगे।
मूल्यांकन कैसे किया जाएगा?
इंटर्न के काम और प्रोग्रेस की समीक्षा हर तीन महीने में की जाएगी। यह प्रोग्रेस रिपोर्ट पोर्टल के माई इंटर्नशिप सेक्शन के क्वार्टस्ली प्रोग्रेस रिपोर्ट फीडबैक टैब में उपलब्ध रहेगी। अच्छा प्रदर्शन करने वाले इंटर्स को सरकार की ओर से पुरस्कार और मान्यता भी दी जाएगी।
इन 20 से भी अधिक सेक्टर में पीएम इंटर्नशिप के अवसर
आईटी और सॉफ्टवेयर
बैंकिंग और फाइनेंस
एनर्जी, तेल और गैस
माइनिंग और मेटल
एफएमसीजी
टेलिकॉम
जेम्स-ज्वेलरी
इन्फ्रास्ट्रक्चर- कंस्ट्रक्शन
रिटेल-कंज्यूमर गुड्स
सीमेंट-बिल्डिंग मटेरियल
ऑटोमोटिव - केमिकल
एविएशन और डिफेंस
मैन्युफैक्चरिंग - फार्मा
मीडिया, शिक्षा, एंटरटेनमेंट
हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल
एग्रीकल्चर कंसल्टिंग
टेक्सटाइल - हेल्थकेयर