UPSSSC PET Exam 2025: PET परीक्षा में प्रवेश करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, इन चीजों पर है पांबदी
UPSSSC PET Exam 2025 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग (UPSSSC)द्वारा आयोजित PET परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है. इस परीक्षा के लिए लाखों लोगों ने अपना आवेदन दिया है. अगर आप भी इस परीक्षा में हिस्सा ले रहे है तो आप इन बातों का खास ध्यान रखें.
परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रिक डिवाइस मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच, फोन, कैलकुलेटर आदि न लें जाए. इन सब चीजों के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
छात्रों के पास प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड और 2 फोटो होनी चाहिए. PET की परीक्षा छह और सात सितंबर को दो पालियों में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) कराई जाएगी.
पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे और दूसरी पाली तीन बजे से पांच बजे तक होगा. 120 मिनट में बच्चों को सभी प्रश्नों का जवाब देना होगा. परीक्षा के लिए अभ्यर्थी केवल नीला और काला पेन का इस्तेमाल कर सकते है.
किसी दूसरे रंग के पैन का इस्तेमाल नहीं कर सकते. ओएमआर शीट प्रश्नों के सही क्रमांक के अनुसार जवाब देना होगा. शीट पर किसी भी गोले को आधा न भरें.
गोला सही नहीं होने पर कम्प्यूटर में उत्तर गलत हो जाएगा. पीईटी की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. एक सवाल गलत होने पर एक चौथाई यानी 0.25 अंक काटे जाएंगे. इस परीक्षा को जरा ध्यान से दे.