Movie prime

UPSC Couple: बिहार का ये पावर कपल देशभर में है सुपरहिट, एक है IAS अधिकारी और दूसरा है IPS

 

IAS Tushar Singla and IPS Navjot Simi Success Story :  संघ लोक सेवा आयोग(UPSC)की परीक्षा देश में सबसे कठिन मानी जाती है. हर साल लाखों लोग इस परीक्षा में हिस्सा लेते है. इनमें से बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके IAS,IPS अधिकारी बनते है.

आज हम आपको ऐसे ही अधिकारियों के बारे में बता रहे है जो एक पावर कपल है. हम बात कर रहे है आईपीएस नवजोत सिमी(IPS Navjot Simi) और आईएएस तुषार सिंगला(IAS Tushar Singla)की.

अगर दोनों पति-पत्नी सिविल सेवा में हो तो एक-दूसरे या अपने परिवार के लिए समय निकाल पाना मुश्किल होता है. पति-पत्नी को एक ही जगह पोस्टिंग मिलना बहुत बड़ी बात होती है.

आईपीएस नवजोत सिमी(IPS Navjot Simi) और आईएएस तुषार सिंगला(IAS Tushar Singla) के पास  अच्छी-खासी डिग्रियां है. ये दोनों बहुत ही चर्चित जोड़ी है.  

IAS तुषार सिंगला का जन्म 3 जून 1990 को पंजाब के बरनाला जिले में हुआ. तुषार ने अपनी शुरूआती पढ़ाई अपने शहर से की. उसके बाद तुषार ने IIT दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की.

उसके बाद JNU से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. तुषार ने अपने पहले प्रयास में  साल 2013 में UPSC की परीक्षा दी लेकिन वे असफल रहे.

उसके बाद साल 2014 में अपने दूसरे प्रयास में तुषार ने UPSC की परीक्षा पास करके ऑल इंडिया 86वीं रैंक को हासिल किया और IAS अधिकारी बन गए.

IAS तुषार सिंगला साल 2015 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर से हैं. बंगाल में SDO के पद पर तैनात रहते हुए बेगूसराय (बिहार) में वह DM जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं. 

IPS नवजोत सिमी पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली है. नवजोत ने अपनी शुरूआती पढ़ाई गुरदासपुर से की. उसके बाद नवनीत ने बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज, लुधियाना से BDS की डिग्री हासिल की.

नवनीत ने साल  2017 में UPSC CSE की परीक्षा पास करके ऑल इंडिया 735वीं रैंक हासिल की और IPS अधिकारी बन गई. नवजोत ने हैदराबाद की सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस अकादमी से ट्रेनिंग लेने के बाद बिहार कैडर में ACP (पटना) और अन्य जिलों में पुलिस अधिकारी के तौर पर सेवाएं दी हैं. 

IAS तुषार और IPS सिमी की एक-दूसरे से पहली मुलाकात UPSC की तैयारियों और कोचिंग के दौरान हुई. उसके बाद दोनों ने लंबे समय तक डेटिंग और यूपीएससी में सफलता के बाद, दोनों ने 14 फरवरी 2020 को शादी कर ली.

ये दोनों सरकारी अफसर सिर्फ बिहार या पंजाब में ही नहीं, बल्कि देशभर में काफी लोकप्रिय हैं. ये दोनों सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते है और लोकप्रिय भी है.  

दोनों अकसर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है. इन दोनों को लोग पावर कपल के नाम से जानते है.