UPPSC Lecturer Recruitment 2025: यूपी के राजकीय इंटर कॉलेज में 1000 से ज्यादा पदों पर होगी बंपर भर्तियां, आज से आवेदन शुरू
UPPSC Lecturer Recruitment 2025 : अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो इस खबर को जरा ध्यान से पढ़ें. हाल ही में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(UPPSC) ने राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता (Lecturer) और विशेष संस्थानों में प्रोफेसर्स के लिए 1000 से अधिक पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1,516 में पुरुष शाखा के लिए 777, महिला शाखा के लिए 694, स्पर्श दृष्टिबाधित के लिए 43 और जेल प्रशिक्षण विद्यालय के अध्यापक वर्ग के लिए 2 पद पर बहाली की जाएगी.
आवेदन करने की प्रक्रिया आज यानी 12 अगस्त, 2025 से शुरू हो चुकी है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 12 सितंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते है. यह भर्ती पिछले विज्ञापन (दिसंबर 2020 में 1,473 पद) के लगभग ढाई साल बाद हो रही है.
साथ ही आवेदन करने पर अपनी गलती और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 19 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है. सभी इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2025 के अनुसार न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. खास ध्यान रहे कि आवेदक की जन्म तिथि 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं होनी चाहिए.
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी. सभी आवेदनों को OTR-आधारित ही स्वीकार किया जाएगा.
पात्रता
उम्मीदवास के पास संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (Post-Graduate) की डिग्री के साथ B.Ed या समकक्ष प्रशिक्षण योग्यता होना जरूरी है. विशेष स्कूलों में अतिरिक्त विशेष शिक्षा योग्यता की आवश्यकता हो सकती है.