UP Police 2025 : अगले महीने से शुरू होगी यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर पर भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन
UP Police 2025 : अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है. हाल ही में उत्तर प्रदेश ने पुलिस की कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती अगले महीने से की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है.
इसके लिए कंप्यूटर ऑपरेटर के 930 पदों पर बहाली की जाएगी. इसके अलावा सब इंस्पेक्टर(गोपनीय), एएसआई (लिपिक), एएसआई (लेखा) के 921 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है.
इसी के साथ यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4,534 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. इस परीक्षा के लिए 6 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके है. सभी उम्मीदवार 11 सितंबर तक अपना आवेदन दे सकते है.
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने पुलिस पदों पर भर्तियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है. विभिन्न अभ्यर्थियों ने ओटीआर में भरे गए विवरणों में संशोधन का मौका दिए जाने की मांग की थी.
प्रत्येक अभ्यर्थी एक बार ओटीआर में भरे गए विवरण को संशोधित कर सकता है. भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर ये सुविधा उपलब्ध करा दी गई है.
ओटीआर डिटेल में संशोधन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in/ पर जाना है.
- उसके बाद apply.upprpb.in पर जाकर रजिस्टर्ड अकाउंट क्रेडेंशियल या आधार आईडी या डिजीलॉकर के माध्यम से अपने ओटीआर अकाउंट में लॉगिन करना होगा.
- अब उसमें दिए गए Modify OTR Details टैब/सेक्शन में जाकर अपना डिटेल संशोधित किया जा सकता है.
ओटीआर के लिए हेल्पलाइन
ओ०टी०आर० पंजीकरण करने में आ रही किसी भी समस्या के निराकरण के लिए अभ्यर्थी इस हेल्प लाइन नम्बर -1800 9110 005 पर प्रातः 10 बजे से सांय 7 बजे के मध्य सम्पर्क कर सकते हैं.