Movie prime

UP News: यूपी के इन स्कूलों में जिला कोर्डिनेटर के पदों पर निकली भर्ती, हर महीने मिलेगी 40,000 से ज्यादा सैलरी 

 

UP News : अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों को निपुण भारत मिशन के तहत बेसिक स्कूलों में जिला स्तर पर एक समन्वयक पर बहाली की जाएगी.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. जिला समन्वयक का मुख्य कार्य निपुण भारत मिशन के तहत परिषद स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना और मिशन के लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से लागू करना होगा.

ये समन्वयक स्कूलों में शिक्षण प्रक्रिया की निगरानी, शिक्षकों को प्रशिक्षण और सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर मिशन से संबंधित गतिविधियों का समन्वय करेंगे. 

उम्र और योग्यता

उम्मीदवारों की उम्र  21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. शिक्षा के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा सकती है.  

साथ ही उम्मीदवारों उम्मीदवारों में नेतृत्व क्षमता, संचार कौशल और शिक्षा के प्रति समर्पण जैसे गुणों का होना भी जरूरी है.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन होने के बाद उन्हें हर महीने 40,000 रुपये सैलरी दी जाएगी. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया जाएगा.