Movie prime

UP Board Result: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, यहां करें फटाफट चेक

 

UP Board 10th Result Live: उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षा विभाग ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। 
यूपी बोर्ड ने आज 25 अप्रैल शुक्रवार को 12:30 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 10वीं का रिजल्ट जारी किया है। आप भी अगर दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम देखना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की वेबसाइट upmsp.edu.in पर फटाफट अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

यूपी में पहली बार छात्र-छात्राएं कर सकेंगे अपनी मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड

उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा आज दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्रदेश में शिक्षा विभाग ने पहली बार दसवीं कक्षा छात्र-छात्राओं को अपनी मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड करने का ऑप्शन भी दिया है। दसवीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं अब अपना परीक्षा परिणाम चेक करने के साथ उप शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

27 लाख से अधिक बच्चे हुए थे परीक्षा में शामिल

उत्तर प्रदेश राज्य में इस बार दसवीं कक्षा की परीक्षा में 27 लाख से अधिक बच्चे शामिल हुए थे।  जानकारी के अनुसार इस बार दसवीं कक्षा की परीक्षा देने हेतु प्रदेश में 27,32,216 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें  12,82,458 छात्राएं और 14,49,736 छात्र शामिल हुए थे। इस बार दसवीं कक्षा की परीक्षा में 1.84 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी थी। प्रदेशमें प्रयागराज को छोड़कर अन्य 74 जिलों में दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक हुई थीं। ज्ञात हो कि पिछली साल प्राची निगम ने यूपी में टॉप किया था।

ऐसे चेक करें अपना परीक्षा परिणाम

उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद अब बच्चे अपना रिजल्ट देखने में जुट गए हैं। आप भी अपना परीक्षा परिणाम देखना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले
उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की वेबसाइट UPMSP. EDU.IN पर जाना होगा।

इसके बाद आपको होम पेज पर जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना होगा, उस पर क्लिक करना है और रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा।
रोल नंबर भरने के बाद
रिजल्ट आपके सिस्टम की स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। इस बार आप अपना परीक्षा परिणाम चेक करने के साथ अपनी मार्कशीट को भी डाउनलोड कर सकते हैं।