University Recruitment : यूपी के तीन नए विश्वविद्यालयों में भर्ती के लिए नए पदों को दी स्वीकृति, सैंकड़ों पदों पर होगी भर्ती
उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रदेश में बने तीन नए विश्वविद्यालय में भर्ती करने की अनुमति दी है। जहां पर इन पदों का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और जल्द ही इन पदों पर भर्ती पक्रिया की शुरुआत हो जाएगी। तीन नवगठित विश्वविद्यालयों में 948 नए पदों के सृजन को शासन से स्वीकृति मिल गई है। यह पद मुरादाबाद के गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, मीरजापुर के मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय और बलरामपुर के मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में स्वीकृत हुए हैं। इनमें 468 अस्थायी शिक्षणेतर और 480 आउटसोर्सिंग पद शामिल हैं। जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी।
हर विश्वविद्यालय में 156 अस्थायी शिक्षणेतर पद बनाए गए हैं, जिनकी अवधि 28 फरवरी 2026 तक तय की गई है। जरूरत पड़ने पर इन्हें समाप्त भी किया जा सकता है। इन पदों में फार्मासिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, अवर अभियंता, आशुलिपिक, सहायक लेखाकार, कनिष्ठ सहायक, लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, उप कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, वैयक्तिक सहायक, लेखाकार, प्रधान सहायक, चिकित्साधिकारी और स्टाफ नर्स जैसे पद शामिल हैं। इनकी भर्ती उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, सीधी भर्ती, पदोन्नति और प्रतिनियुक्ति से की जाएगी।
इसके अलावा आउटसोर्सिंग से 480 पद भरे जाएंगे। इसमें प्रत्येक विश्वविद्यालय में 160 पद बाहरी सेवाप्रदाता (आउटसोर्सिंग) के जरिये पूरे किए जाएंगे। इनमें कंप्यूटर आपरेटर, स्वच्छकार, चौकीदार, माली, चपरासी, वाहन चालक और पुस्तकालय परिचर जैसे पद शामिल हैं। आउटसोर्सिंग की प्रक्रिया जेम पोर्टल के माध्यम से पूरी होगी जिसमें आरक्षण संबंधी प्रावधानों का सख्ती से पालन होगा।