Trending Quiz : अंधेरे में बैठी एक रानी, सिर पर है आग, और तन पर है पानी!, मिला ये शानदार जवाब
General Knowledge Trending Quiz : आज के समय में सामान्य ज्ञान होना बहुत जरूरी है. सामान्य ज्ञान के सवाल कई परीक्षाओं में भी पूछे जाते है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से आप आपकी General Knowledge अच्छी होगी. आइये जानते है इन सवालों के बारे में...
सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसे उपयोग करने से पहले तोड़ना पड़ता है?
जवाब- अंडा
सवाल - वो कौन सी चीज है, जिसे आधा खाने पर भी वह 'पूरी' ही रहती है?
जवाब - छोले-पूरी वाली पूरी आधी खाने के बाद भी पूरी ही रहती है.
सवाल- वो कौन सा जीव है जो सुबह 4 पैरों पर, दोपहर में 2 पैरों पर और रात में 3 पैरों पर चलता है?
जवाब- ‘इंसान.’ यहां सुबह का अर्थ बचपन से है, जब इंसान बचपन में होता है तो हाथ-पैर के बल रेंगता है. जबकि दिन का मतलब जवानी से है, जब वह जवानी में होता है तो दो पैरों पर चलता है, वहीं रात का अर्थ बुढ़ापे से है,जब चलने के लिए छड़ी का सहारा लेता है.
सवाल - वो कौन सा फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने के बाद खट्टा हो जाता है?
जवाब - अनानास
सवाल- अंधेरे में बैठी एक रानी, सिर पर है आग, और तन पर है पानी!
जवाब- मोमबत्ती
सवाल - वो कौन सा फूल है, जो 12 साल में केवल एक बार खिलता है?
जवाब - नील कुरिंजी.
सवाल- बाहर से हरा, अंदर से पीले मोती के दाने, सब लोग है इसके दिवाने!
जवाब- भुट्टा
सवाल - ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम खा तो सकते हैं पर देख नहीं सकते?
जवाब - हवा ऐसी चीज है ,जिसे हम खा सकते हैं परंतु देख नहीं सकते.
सवाल- वर्ष के कौन से महीने में 28 दिन होते है?
जवाब- वर्ष के हर महीने में 28 दिन आते हैं.
सवाल - ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में गिरने के बाद भी गीली नहीं होती?
जवाब - परछाई, किसी भी अवस्था में गीली नही होती.