Toughest Exams: ये है दुनिया की 5 सबसे कठिन परीक्षाएं, इनमें बड़े धुरंधर भी हो जाते हैं फेल
Toughest Exams : किसी भी सरकारी नौकरी को पाने के लिए सरकार कई तरह की परीक्षाएं आयोजित करती है. परीक्षा में आपके ज्ञान, धैर्य और मानसिक मजबूती को चेक करता है. इन परीक्षाओं को पास करना बहुत कठिन होता है. इसमें बड़े-बड़े धुरंधर भी फेल हो जाते है.
ये परीक्षाएं केवल पढ़ाई की नहीं होती, बल्कि आपकी मेहनत, आपका आत्मविश्वास, आपका फोकस और कभी-कभी आपकी मानसिक सहनशक्ति की परीक्षा होती है.
ये परीक्षाएं इतनी कठिन होती है कि इनमें सफल होना बहुत मुश्किल होता है. आज हम आपको बताते है कि कौन सी है सबसे कठिन परीक्षाएं.
1. गाओकाओ परीक्षा (चीन)
चीन के इस कॉलेज/यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आपको गाओकाओ परीक्षा देनी पड़ती है, जो सबसे कठिन परीक्षा है. इस साल 2025 में लगभग 1 करोड़ 33 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स ने गाओकाओ की परीक्षा दी. इस परीक्षा में पास होने के बाद 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को टॉप कॉलेजों में दाखिला मिलता है.
2. यूपीएससी(UPSC) सिविल सेवा परीक्षा (भारत)
भारत की ये सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल इस परीक्षा के लिए 1.3 मिलियन (13 लाख) उम्मीदवार अपना आवेदन देते है. लेकिन इस परीक्षा में केवल 1000 उम्मीदवार ही सिलेक्ट होते है. ये भारत की सबसे प्रतिष्ठित प्रशासनिक सेवा की परीक्षा है.
3. जेईई एडवांस्ड (भारत)
किसी भी आईआईटी और अन्य टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए जेईई मेंस की परीक्षा देनी पड़ती है. इस परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार अपना आवेदन देते है.
इस साल 2025 में 1,87,223 आवेदन, 1,80,422 उपस्थित, 54,378 क्वॉलिफाई- लगभग 30.1% सफल हो पाए है. इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए इस परीक्षा को पास करना पड़ता है.
4. चार्टर्ड अकाउंटेंसी (भारत)
सीए बनने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा देनी पड़ती है. ये परीक्षा 3 चरणों में होती है- सीपीटी, आईपीसीसी और फाइनल. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेते है. कई युवाओं को इस परीक्षा को पास करने के लिए सालों लग जाते है.
5. सीएफए (अमेरिकी संस्थान द्वारा आयोजित)
सीएफए यानी चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट अंतर्राष्ट्रीय वित्त परीक्षा अमेरिकी संस्था द्वारा आयोजित करवाई जाती है. इस परीक्षा के लिए दुनियाभर में परीक्षा केंद्र बनाये जाते है. ये परीक्षा तीन लेवल में होती है.