Rajasthan government job : राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से आगामी तीन माह अत्यंत महत्वपूर्ण, 3 महीने में निकलेगी पांच भर्तियां
प्रतियोगी परीक्षाओं को देखते हुए आगामी 3 महीने महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। राजस्थान सरकार के अधीन राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से अगले तीन महीना में पांच बड़ी परीक्षाएं करवाई जाएगी। जिन में वरिष्ठ अध्यापक, ग्राम विकास अधिकारी, कांस्टेबल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, पटवारी जैसी चर्चित भर्ती शामिल है। जिन में कई लाख युवा अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमांएंगे।
इस समय प्रशासन इन परीक्षाओं को शांतिपूर्ण, पारदर्शी, निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने की तैयारी में लगा है।
राजस्थान में होने वाली भर्तियों की पूरी डिटेल
ग्राम विकास अधिकारी: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा का आयोजन होगा। इसके आवेदन की प्रक्रिया 19 जून से 18 जुलाई तक चलेगी। परीक्षा 31 अगस्त को होगी । परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया गया है यह परीक्षा 850 पदों के लिए होगी।
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा : राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा 7 से 12 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
राजस्थान कांस्टेबल पुलिस भर्ती : राजस्थान पुलिस विभाग की ओर से इस भर्ती के लिए एग्जाम डेट की घोषणा हो चुकी है । इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 13 और 14 सितंबर को राज्य में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा।
चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से ही दूसरी बड़ी परीक्षा राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा है । यह भर्ती परीक्षा 19 से 21 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
राजस्थान पटवारी भर्ती : राजस्थान की यह परीक्षा बड़ी परीक्षाओं में मानी जाती है। इसके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। परीक्षा आगामी 17 अगस्त को होगी। पटवारी भर्ती परीक्षा में रिकॉर्ड आवेदन 6.78 लाख जमा हुए हैं।