caste certificate:जातिगत जनगणना के बाद बढ़ी जाति प्रमाण-पत्र की आवश्यकता, ऑनलाइन करें इस प्रकार आवेदन
caste certificate: सरकार ने जातिगत जनगणना को मंजूरी दे दी है। यह फैसला अभी हाल ही में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया। बैठक में बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी। जातिगत जनगणना के बाद जाति प्रमाण-पत्र की अहमियत ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए आपको अपना जाति प्रमाण-पत्र बनवाना चाहिए। चलिए हम आपको बताते हैं आपका जाति प्रमाण-पत्र ऑनलाइन कैसे बनेगा। अब आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही अपना ऑनलाइन जाति प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको आवेदन के समय कुछ जरूरी बातों का पता होना चाहिए।
सबसे पहले आपको अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जैसे राजस्थान के लोगों को sso.rajasthan.gov.in, उत्तर प्रदेश के लिए edistrict.up.gov.in, बिहार के लिए serviceonline.bihar.gov.in, दिल्ली के लिए edistrict.delhigovt.nic.in, मध्य प्रदेश के लिए mpedistrict.gov.in की वेबसाइट हैं। यदि आप पहली बार जाति प्रमाण-पत्र बनवाने जा रहे हैं तो आपको नए यूजर के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां आपको New User Registration पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पता, आधार नंबर के साथ जो-जो डिटेल साइट मांगेंगी, वह सभी भरनी होंगी। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी के जरिये वेरिफिकेशन होगा। इससे आपकी आईडी और पासवर्ड बन जाएगा। इसके बाद आप लॉगइन आईडी और पासवर्ड से लाॅगइन करके जाति प्रमाण-पत्र यानी Caste Certificate का चुनाव करें। इसके बाद यह फार्म खुल जाएगा।
आवेदन करते समय रखें सावधानियां
जब यह आवेदन का फार्म खुल जाएगा तो इसको आपने सावधानी के साथ भरना होगा। इसमें अपना नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, पता (स्थायी और वर्तमान), धर्म, जाति (SC, ST, OBC), जाति प्रमाण के लिए आवेदन करने की वजह जैसे कि सरकारी नौकरी या छात्रवृत्ति समेत आदि बहुत कुछ जानकारी भरनी होगी। इसके साथ आपको अपने आधार कार्ड, निवास प्रमाण-पत्र, बिजली का बिल, पहले से बना जाति प्रमाण-पत्र यदि परिवार में किसी सदस्य का हो तो, पासपोर्ट साइज फोटो, स्कूल की अंक तालिका जैसे कागजात भी अपलोड करने होंगे। जब आप सभी कागजात अपलोड कर देंगे तो आपको फार्म सबमिट होने पर एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा, जिसको आपको लिख लेना लेना है। इसके एक्सनॉलेजमेंट स्लिप भी कहते हैं। आपके ऑनलाइन आवेदन की एसडीएम ऑफिस में जांच होगी। यदि जरूरत पड़ी तो आपके पास वेरिफिकेशन कॉल आ सकती है। जब सब कुछ फाइनल हो जाएगा तो आपका जाति प्रमाण-पत्र बनकर तैयार हो जाएगा और डाउनलोड कर सकते हैं।