Movie prime

जिस बच्चे की मरने की दुआ मांगते थे लोग उसने ही क्रैक कर दिखाया UPSC, मुश्किलों को हराकर कौशिक मिश्रा बने अफसर 

 

UPSC success story: यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इस परीक्षा को हर साल लाखों की संख्या में बच्चे देते हैं लेकिन इसमें से सफल कुछ बच्चे ही हो पाते हैं। आज हम आपको कौशिक मिश्रा की कहानी बताएंगे जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईआरएस ऑफीसर बनने का सपना पूरा किया। जब भी कौशिक मिश्रा मायूस होते तो वह खुद का लिखा कविता पढ़ने क्योंकि उन्हें कोई भी हौसला देने वाला नहीं था।

 संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने से पहले कौशिक मिश्रा दो और बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर चुके हैं। इसके पहले उन्होंने नेट यूजीसी परीक्षा भी पास किया और 2022 में यूपीपीसीएस परीक्षा पास किया। साल 2024 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की जिसमें उन्हें 535 वीं रैंक मिली। वह जनरल कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं इसलिए उन्हें IRS का पोस्ट मिला।

 

 अपने इंटरव्यू में कौशिक मिश्रा ने बताया कि 12वीं में जब वह थे और एनडीए की परीक्षा देने जा रहे थे तो उनका ट्रेन से एक्सीडेंट हो गया। उनका बाया हाथ कट गया और पैरों में गंभीर चोट आई। इस घटना ने उनकी पूरी जिंदगी बदल कर रख दी। लोगों का उनके प्रति व्यवहार बदल गया और लोग उनके मरने की दुआ करने लगे।

 

 लोग उनके मां-बाप से कहते थे कि इससे अच्छा है तो बेटा मार ही जाए। कौशिक मिश्रा ने बताया कि लोग ताने देते थे लेकिन उनका परिवार उनके साथ खड़ा रहा। कौशिक मिश्रा ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की लेकिन पूरी पढ़ाई नहीं कर पाए और बीच में ही पढ़ाई छोड़कर घर लौट आए। उनका एक हाथ नहीं होने से वह प्रैक्टिकल वर्क ठीक से नहीं कर पाते थे। आईएएस ऑफिसर ईरा सिंघल को देखा उन्होंने यूपीएससी करने की ठान ली। विकलांगता का भी उन्हें फायदा मिला। 2017 में उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया और यूपीएससी की तैयारी में जुट गया इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2024 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर दिखाई।