Movie prime

Success Story: IPS अधिकारी बनने के साथ इस शख्स ने फिल्मों में लिखे कई गाने, जानें उनके हरियाणा से जेएनयू तक का सफर 

 

IPS Murli Dhar Sharma Success Story : संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा को पास करना बहुत मुश्किल है. देश के हर युवा का सपना होता है कि वे UPSC की परीक्षा पास करके IAS, IPS अधिकारी बनें.

कुछ युवाओं का सपना होता है कि वे फिल्मों में काम करें या फिर गाने लिखे. आज हम आपको एक ऐसे अधिकारी के बारे में बता रहे है जिन्हें साहित्य जगत में ‘Talib’ नाम से जानते है. हम बात कर रहे है आईपीएस मुरलीधर शर्मा(IPS Murli Dhar Sharma) की.

IPS मुरलीधर शर्मा का जन्म हरियाणा के मंडी आदमपुर, हिसार में हुआ था. कागजों के अनुसार मुरलीधर का जन्म 20 जुलाई 1977 में हुआ था. मुरलीधर ने अपनी स्नातक तक की पढ़ाई हरियाणा से की थी.

उसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से पीजी कोर्स की डिग्री हासिल की. उसके बाद उन्होंने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से राजनीति विज्ञान में एमफिल (M.Phil.) की डिग्री हासिल की.

एमफिल (M.Phil.) करने के बाद मुरलीधर ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2004 पास करके 2005 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी बनें. पश्चिम बंगाल कैडर के आईपीएस अधिकारी बनकर उन्होंने कई अहम पदों पर काम किया.

IPS बनने के बाद मुरलीधर ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के एसपी के तौर पर की थी. इसके बाद वे कोलकाता पुलिस में डीसीपी (साउथ) और बाद में डीसीपी (स्पेशल टास्क फोर्स) जैसे जिम्मेदार पदों पर रहे.

फिलहाल मुरलीधर वेस्ट बंगाल पुलिस में आईजी के पद पर कार्यरत हैं. आईपीएस मुरलीधर शर्मा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और बांग्ला जैसी भाषाएं पर मजबूत पकड़ रखते हैं.

मुरलीधर बंगाली फिल्म Mrigaya – The Hunt के लिए हिंदी गाना Shor Machaa लिखकर वे सुर्खियों में छा गए थे. इस गाने को  सुनिधि चौहान ने गाया और राणा मजूमदार ने कंपोज किया था.

मुरलीधर शर्मा को साहित्य जगत में ‘Talib’ नाम से भी जाना जाता है. मुरलीधर शर्मा उर्फ ‘Talib’ (उनका साहित्यिक उपनाम) की बचपन से ही साहित्य में गहरी रुचि थी. मुरलीधर शर्मा ग़ज़लें और शायरी लिखते है.