Success Story: IAS बनने के लिए इस महिला ने लगातार 4 बार UPSC में किया टॉप, ऑल इंडिया हासिल की 31वीं रैंक
IFS Shreya Tyagi Success Story : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा को पास करना नामुकिन है. बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके IAS, IPS और IFS अधिकारी बनते है. कुछ उम्मीदवार इस परीक्षा को एक बार में ही पास कर लेते है.
आज हम आपको एक ऐसी ही महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है, जिन्होंने लगातार 4 बार इस परीक्षा में टॉप किया. हम बात कर रहे है आईएफएस श्रेया त्यागी(IFS Shreya Tyagi) की.
श्रेया त्यागी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली है. उनके पिता सुधीर कुमार त्यागी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अधिकारी हैं. श्रेया ने हाई स्कूल में 90% अंक और इंटरमीडिएट में ‘ए’ ग्रेड प्राप्त किया था.
उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. उसके बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. श्रेया ने पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद UPSC की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.
श्रेया ने साल 2021 में अपना पहला अटेंप्ट दिया और रिजर्व लिस्ट में चौथी रैंक हासिल की, जिससे उनका सेलेक्शन कॉमर्स सर्विस में हुआ. किन श्रेया अपनी पोस्ट से खुश नहीं थीं. उन्होंने IAS बनने के लिए फिर से UPSC की परीक्षा दी.
साल 2022 दोबारा परीक्षा दी और इस बार उन्होंने ऑल इंडिया 319वीं रैंक हासिल की और भारतीय रक्षा लेखा सेवा के लिए चयनित हुईं. लेकिन श्रेया अभी भी अपनी पोस्ट से खुश नहीं थी. साल 2023 में श्रेया ने तीसरी बार सिविल सेवा परीक्षा दी.
अब भी उनकी रैंक बहुत अच्छी आई थी. साल 2023 में उन्होंने 123वीं रैंक प्राप्त की और उनका चयन कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के लिए हुआ. लेकिन श्रेया IAS अधिकारी बनना चाहती थी.
श्रेया अब भी अपने पद से संतुष्ट नहीं थी. श्रेया ने अपने चौथे प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 31वीं हासिल की और आखिरकार भारतीय विदेश सेवा (IFS) के लिए चुनी गईं.
श्रेया को कथित तौर पर प्रतिष्ठित IAS सेवा की पेशकश की गई थी, लेकिन अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने IFS अधिकारी बनने का फैसला किया.