Success Story: डॉक्टरी छोड़ यूपी की ये महिला बनी IAS अधिकारी, इनके दोनों भाईयों ने भी किया UPSC टॉप
IAS Artika Shukla Success Story : संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेते है. UPSC की परीक्षा को पास करना बहुत ही कठिन होता है.
आज हम आपको एक ऐसी ही महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है जिन्होंने डॉक्टरी छोड़ UPSC में टॉप किया.हम बात कर रहे है आईएएस अर्तिका शुक्ला(IAS Artika Shukla)की. अर्तिका शुक्ला उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की रहने वाली है.
अर्तिका के पिता बृजेश शुक्ला पेशे से डॉक्टर हैं और मां लीना शुक्ला गृहणी हैं. अर्तिका के दो भाई है साल 2012 में बड़े भाई गौरव ने UPSC परीक्षा में टॉप किया था और उनके दूसरे भाई उत्कर्ष आईआरटीएस (IRTS)अधिकारी है.
अर्तिका ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के सेंट जॉन स्कूल से पूरी की है. अर्तिका के पिता चाहते थे कि वे डॉक्टर बनें. लेकिन अर्तिका IAS अधिकारी बनना चाहती थी. अर्तिका ने अपनी स्कूलिंग पूरी करके मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई पूरी की.
उसके बाद अर्तिका ने PGMIR से MD कोर्स में एडमिशन लिया. अर्तिका ने MBBS और MD करने बाद डॉक्टर बन कर अपने पिता का सपना पूरा किया. अर्तिका ने बिना किसी कोचिंग के 1 साल UPSC की तैयारी की.
साल 2015 में अर्तिका ने UPSC की परीक्षा पास करके ऑल इंडिया 4 रैंक हासिल की. उसके बाद उन्हें IAS कैडर मिला. अर्तिका ने UPSC 2015 बैच के कैडर IAS जसमीत संधू से शादी की.
जसमीत संधू दिल्ली के रहने वाले है. अर्तिका और जसमीत ने साल 2017 में शादी की और अब दोनों राजस्थान कैडर में ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं.