Movie prime

Success Story: झारखंड की इस महिला ने UPSC में हासिल की ऑल इंडिया 12वीं रैंक,  बनी IFS अधिकारी  

 

IFS Neha Srivastava Success Story : संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की परीक्षा देशकी बसे कठिन परीक्षओं में से एक है. हर साल लाखों लोग इस परीक्षा में हिस्सा लेते हैं. इनमें से बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके IAS, IPS और IFS अधिकारी बनते है.

आज हम आपको एक ऐसी महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया. हम बात कर रहे है आईएफएस नेहा श्रीवास्तव(IFS Neha Srivastava)की.

नेहा झारखंड के हजारीबाग की रहने वाली हैं. नेहा का जन्म 2 मार्च 1990 को हुआ था. नेहा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई आरके मिशन देवघर से की. उसके बाद नेहा ने डीयू पाटिल कॉलेज से बायोटेक्नोलॉजी में B.Tech की डिग्री हासिल की.

उसके बाद नेहा ने UPSC क तैयारी शुरू कर दी. नेहा ने साल 2015 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)की परीक्षा पास करके ऑल इंडिया 12वं रैंक हासिल की. उसके बाद नेहा साल 2016 में सेलेक्शन इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) में हो गया.

29 अगस्त 2016 से वो आधिकारिक तौर पर DFO बनीं. फिलहाल वह 3 अगस्त 2021 से बालाघाट के साउथ डिविजन में DFO के पद पर तैनात हैं.