Movie prime

Success Story: तीन बार असफल होने के बाद चौथे प्रयास में इस महिला ने हासिल की AIR-3 रैंक, रह चुकी है GATE टॉपर 

 

IAS Ankita Jain Success Story : संघ लोक सेवा आयोग(UPSC)देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इस परीक्षा को पास करने के लिए कई कठिनायों का भी सामना करना पड़ता है.

आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बता रहे है जो GATE परीक्षा की टॉपर रह चुकी है. हम बात कर रहे है आईएएस अंकिता जैन(IAS Ankita Jain)की. अंकिता जैन यूपी के आगरा जिले की रहने वाली है.

अंकिता जैन की छोटी बहन वैशाली जैन भी एक आईएएस अधिकारी हैं. अंकिता ने दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक की डिग्री हासिल की. अंकिता GATE 2016 टॉपर रह चुकी है.

उसके बाद वे एक प्राइवेट कंपनी में जॉब कर चुकी है. अंकिता तीन बार UPSC की परीक्षा दे चुकी है लेकिन वे तीनों बार असफल रही. अंकिता ने कभी हार नहीं मानी.

उसके बाद अंकिता ने साल 2020 में UPSC की परीक्षा दी और अंकिता ने UPSC CSE में ऑल इंडिया 3रैंक को हासिल की और IAS अधिकारी बन गई. वहीं, उनकी छोटी बहन वैशाली जैन ने  यूपीएससी 2020 परीक्षा में ही 21वीं रैंक हासिल की.

अंकिता ने एक IPS अभिनव त्यागी से शादी की. अभी अंकिता जैन गोंडा जिले की नई सीडीओ हैं. अभिनव त्यागी फिलहाल महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं.

ये दोनों दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के दौरान मिले थे. अभिनव ने 2019 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी.