Success Story: चौथी फेल इस शख्स ने किया UPSC में टॉप, बना IRS अधिकारी
IRS Siddharth Krishna Success Story : देश में सरकारी नौकरी के लिए कई परीक्षाएं ली जाती है. इनमें से UPSC की परीक्षा बहुत कठिन होती है. इस परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास कर पाना ओर भी ज्यादा कठिन होता है.
उम्मीदवार इस परीक्षा को दो से ज्यादा बार प्रयास करते है. आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने अपने चौथे प्रयास में UPSC की परीक्षा पास करके IRS अधिकारी बनें. हम बात कर रहे है IRS सिद्धार्थ कृष्णा (IRS Siddharth Krishna) की.
सिद्धार्थ बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले है. सिद्धार्थ ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुजफ्फरपुर से की. सिद्धार्थ चौथी कक्षा में फेल भी चुके थे. सिद्धार्थ के पिता महेश प्रसाद यादव पुलिस में हैं और उनकी मां मृदुला यादव एक सरकारी शिक्षिका रह चुकी हैं.
सिद्धार्थ के माता-पिता दोनों ही सरकारी नौकरी में थे. इसलिए वे चाहते थे की सिद्धार्थ भी सरकारी नौकरी करें. सिद्धार्थ की पढ़ाई बेहतर ढंग से हो इसके लिए उनके माता-पिता ने उन्हें हॉस्टल में डाल दिया था.
सिद्धार्थ की मां ने अपनी नौकरी छोड़ कर उन्हें पढ़ाया. सिद्धार्थ ने आईआईटी खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. उसके बाद UPSC CSE की तैयारी शुरू कर दी. सिद्धार्थ ने 3 बार UPSC की परीक्षा दी, लेकिन वे असफल रहे.
सिद्धार्थ ने फिर भी हार नहीं मानी और चौथी बार UPSC की तैयारी शुरू की और परीक्षा में पास हो गए. सिद्धार्थ ने UPSC में ऑल इंडिया (AIR) 680वीं रैंक हासिल की.

