Success Story: पहली प्रयास में इस शख्स ने UPSC में किया टॉप, अब करेंगे डिप्टी सीएम की बेटी से शादी
IAS Sachin Sharma Success Story : संघ लोक सेवा आयोग(UPSC)की परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल लाखों लोग इस परीक्षा में हिस्सा लेते है, लेकिन उनमें से बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके अफसर बनते है.
आज हम आपको एक ऐसे ही अधिकारी के बारे में बता रहे है, जिन्होंने अपने पहले प्रयास में इस परीक्षा में टॉप किया. हम बात कर रहे है आईएएस सचिन शर्मा(IAS Sachin Sharma)की. सचिन हरियाणा के गुरुग्राम शहर के साथ लगते जहाजगढ़ गांव के रहने वाले हैं.
परिणय सूत्र में बंधेंगे डॉ. आस्था अग्निहोत्री एवं सचिन शर्मा (IAS). pic.twitter.com/o66WiHQeE2
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) August 24, 2025
सचिन ने अपनी शुरूआती पढ़ाई गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित DAV स्कूल से 12वीं तक की. उसके बाद सचिन ने इलेक्ट्रॉनिक्स में बी.टेक की डिग्री हासिल की. बी.टेक के बाद सचिन एक निजी कंपनी में कई साल काम किया.
कंपनी में काम करने के दौरान सचिन ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी. सचिन के पिता सुनील दत्त हरियाणा पुलिस से रिटायर इंस्पेक्टर हैं. सचिन पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. सबसे बड़े भाई विपिन शर्मा हैं और बहनों के नाम वंदना, मनीषा और वर्षा है.
वर्षा की शादी बजघेड़ा गांव के अरुण कौशिक से हुई है. सचिन ने साल 2022 में UPSC की परीक्षा पास करके ऑल इंडिया 233वीं रैंक हासिल की. अब सचिन 2022 बैच के IAS अधिकारी है. वर्तमान में ऊना जिले के अंब में SDM की पोस्ट पर तैनात हैं.
बता दें कि IAS सचिन शर्मा हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की इकलौती बेटी डॉ.आस्था अग्निहोत्री से शादी करने जा रहे है. डॉ.आस्था अग्निहोत्री(Ashtha Agnihotri)हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (HPU) शिमला में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.
आस्था कानून की पढ़ाई भी कर चुकी है. उनकी मां सिम्मी अग्निहोत्री HPU के कार्मिक प्रशासन विभाग में प्रोफेसर थीं. आस्था की मां 9 फरवरी 2024 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था.
मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल के पहले डिप्टी सीएम है. इनका जन्म 9 अक्टूबर 1952 को पंजाब के संगरूर में हुआ. उन्होंने 11 दिसंबर 2022 को ये जिम्मेदारी संभाली.