Movie prime

Success Story : 28 लाख रुपये की नौकरी छोड़ पहले प्रयास ये शख्स बना IAS अधिकारी, सेल्फ स्ट्रडी से की परीक्षा पास 

 

IAS Ayush Goel Success Story : संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की परीक्षा देश में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल लाखों लोग इस परीक्षा में हिस्सा लेते है. बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके IAS, IPS अधिकारी बनते है.

आज हम आपको एक ऐसे ही अधिकारी के बारे में बता रहे है जिन्होंने IAS बनने के लिए 28 लाख रुपये की नौकरी छोड़ दी. हम बात कर रहे है IAS आयुष गोयल(IAS Ayush Goel)की. आयुष दिल्ली के रहने वाले है.

आयुष ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सरकार द्वारा संचालित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय से की. आयुष ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उन्हें 91.2% अंक मिले और 12वीं बोर्ड में उन्होंने 96.2% अंक हासिल किए.

उसके बाद आयुष ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. ग्रेजुएशन  के बाद आयुष ने कैट (CAT) परीक्षा की तैयारी की और सफलता हासिल कर आईआईएम कोझिकोड (IIM Kozhikode) के MBA प्रोग्राम में दाखिला लिया.  

आयुष ने MBA की डिग्री हासिल करने के बाद जेपी मॉर्गन चेज़ एंड कंपनी में बतौर Analyst (विश्लेषक) नौकरी की. इस कंपनी में काम करने के लिए आयुष को 28 लाख रुपये का एनुअल पैकेज मिला था.

आयुष के पिता सुभाष चंद्र गोयल दिल्ली में एक किराना स्टोर चलाते हैं और उनकी मां मीरा गोयल गृहिणी हैं. नौकरी करने के  आठ महीने तक महीने के बाद आयुष ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी.

आयुष ने बिना किसी कोचिंग के तैयारी शुरू कर दी. आयुष ने अपने पहले प्रयास में  UPSC परीक्षा पास करके ऑल इंडिया 171वीं रैंक हासिल की. उसके बाद उन्हें IAS कैडर मिला.