Success Story: 35 लाख की नौकरी छोड़ ये शख्स बना IPS अधिकारी, पत्नी भी है IAS अफसर
IPS Archit Chandak Success Story : संघ लोक सेवा आयोग(UPSC)की परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल लाखों लोग इस परीक्षा में हिस्सा लेते है, लेकिन उनमें से बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके IAS, IPS अधिकारी बनते है.
UPSC की परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. आज हम आपको एक ऐसे अधिकारी के बारे में बता रहे है जिन्होंने 35 लाख की नौकरी को ठुकरा दिया. हम बात कर रहे है IPS अर्चित चांडक(IPS Archit Chandak) की.
अर्चित चांडक का जन्म और पालन-पोषण महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ. अर्चित ने साल 2012 में जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) दिया और उन्होंने उपलब्धि पाकर उज्ज्वल करियर की शुरुआत की.
अर्चित ने देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान IIT दिल्ली में एडमिशन लिया. अर्चित ने IIT से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में B.Tech की डिग्री हासिल की. अर्चित एक सरकारी नौकरी करना चाहते थे.
अर्चित की इंटर्नशिप में प्रतिभा देखकर एक जापानी कंपनी ने उन्हें 35 लाख रुपये सालाना सैलरी का पैकेज ऑफर किया. लेकिन अर्चित ने इस ऑफर को ठुकरा दिया.
ग्रेजुएशन के बाद साल 2018 में अर्चित ने अपने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा पास करके ऑल इंडिया 184 रैंक हासिल की. उसके बाद उन्हें इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) कैडर मिला.
अर्चित की पहली पोस्टिंग भुसावल के बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में बतौर स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) हुई. उसके बाद उन्हें नागपुर में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) के पद पर नियुक्त किया गया.
अर्चित नौकरी के साथ-साथ अपने शरीर का भी पूरा ध्यान रखते है. उन्होंने 42 किलोमीटर की मुंबई मैराथन पूरी की है. अर्चित को शतरंज खेलना भी बेहद पसंद है और उनकी FIDE रेटिंग 1820 है.
अर्चित चांडक ने जिस लड़की से शादी की वे भी एक IAS अधिकारी है. IAS सौम्या शर्मा और अर्चित चांडक यूपीएससी बैचमेट है.