Movie prime

Success Story : लाखों की नौकरी छोड़ ये शख्स बना IAS अधिकारी, आज इस शहर के है नए  DM 

 

IAS Deepak Meena Success Story : UPSC की परीक्षा क लिए हर साल लाखों उम्मीदवार आते है, लेकिन इनमं से बहुत कम लग होते है जो इस परीक्षा को पास करके IAS, IPS अधिकारी बनते है. UPSC की परीक्षा पास करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.

आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बता रहे है जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया. हम बात र रहे है IAS दीपक मीणा(IAS Deepak Meena) की. दीपक का जन्म 15 जुलाई 1986 को राजस्थान में हुआ.

उन्होंने अपनी शुरूआत पढ़ाई राजस्थान के स्कूल से पास की. उसके बाद दीपक ने सबसे प्रतिष्ठित संस्थान IIT खड़गपुर में एडमिशन लिया. दीपक ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक(B.TECH) की डिग्री हासिल की.

ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद उन्होंने टाटा स्टील जैसी बड़ी कंपनी में नौकरी मिल गई. दीपक टाटा स्टील कंपनी में अच्छी खासी सैलरी लेते थे. मगर दीपक का सपना था कि वे IAS अधिकारी बने.

उसके बाद दीपक ने नौकरी करने के साथ-साथ UPSC की तैयारी शुरू कर दी. सार दिन कंपनी में काम करके किताबों को खोलना मुश्किल हो जाता था. फिर भी वे काम से आकर अपनी पढ़ाई करते.  

साल 2010 दीपक ने UPSC की परीक्षा को पास किया. उसके बाद 2011 बैच में यूपी कैडर के IAS अधिकारी बने.  दीपक ने 29 अगस्त 2011 से 27 मई 2012 तक उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन मसूरी में अपनी ट्रेनिंग पूरी की.

दीपक ने अपनी पहली फील्ड ट्रेनिंग  13 अगस्त 2013 में अलीगढ़ में रह कर की. उसके बाद दीपक ने  आजमगढ़ और सहारनपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर काम किया.

17 जनवरी 2025 को गाजियाबाद का जिलाधिकारी नियुक्‍त किया गया यहां पर वह 28 जुलाई 2025 तक रहे. अब उन्‍हें गोरखपुर का डीएम बनाया गया है.