Movie prime

Success Story: UPSC की परीक्षा में इस शख्स ने हासिल की ऑल इंडिया 48वीं रैंक, 2 बार की थी तैयारी   

 

IAS Kumar Anurag Success Story : UPSC की परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेते है. इनमें से बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा पास कर पाते है.

आज हम आपको एक ऐसे ही अधिकारी के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने 2 बार UPSC की परीक्षा को पास किया. हम बात कर रहे है IAS अनुराग कुमार (IAS Kumar Anurag) की. कुमार अनुराग बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले है.

अनुराग ने 8वीं कक्षा तक की पढ़ाई हींदी मीडियम से की. उसके बाद अनुराग ने अपना मीडियम बदल लिया. जिससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. अनुराग कुमार ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत नंबर हासिल किए थे.

12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा में मैथ्स विषय में वह फेल हो गए थे. उसके बाद अनुराग ने दिल्ली के श्री राम कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की. ग्रेजुएशन के बाद अनुराग ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी.

अनुराग ने साल 2017 में अपने पहले प्रयास में UPSC की परीक्षा में 677वीं रैंक को हासिल किया. लेकिन वे अपनी सफलता से खुश नहीं थे. उन्होंने साल 2018 में UPSC की परीक्षा में ऑल इंडिया 48वीं रैंक  हासिल की.

उसके बाद अनुराग को IAS कैडर मिल गया. अनुराग ने जिस लड़की से शादी की वे भी एक IAS अधिकारी है.  अनन्या सिंह प्रयागराज की रहने वाली है और साल 2019 में उन्होंने UPSC में ऑल इंडिया 51वीं रैंक को हासिल किया.