Movie prime

Success Story: ये है देश की पहली सबसे छोटी हाइट की IAS अधिकारी, जानें तानों से ताली तक का सफर 

 

Smallest Officer in India IAS Arti Dogra : कहा जाता है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती. संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. आज हम आपको एक ऐसी महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है, जो भारत की पहली सबसे छोटी हाइट की IAS ऑफिसर है.

हम बात कर रहे है आईएएस आरती डोगरा(IAS Arti Dogra)की. 18 जुलाई 1979 को उत्तराखंड के देहरादून में हुआ. आरती के पिता कर्नल राजेंद्र डोगरा और उनकी मां कुमकुम डोगरा एक स्कूल प्रिंसिपल थीं.

आरती डोगरा की हाइट मात्र 3.5 फीट है. आरती ने अपनी शुरुआती पढ़ाई देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल की. उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

आरती के शरीर की बनावट के कारण  स्कूल से लेकर कॉलेज तक हर जगह काफी कुछ सहना पड़ा. स्कूल और कॉलेज में लोग उनका मजाक उठाते थे. लेकिन उन्होंने खुद को टूटने नहीं दिया.

पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान उत्तराखंड की पहली महिला आईएएस अधिकारी मनीषा पंवार से प्रेरित होकर आरती ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी. आरती ने अपने पहले प्रयास में ऑल इंडिया 56वीं रैंक हासिल की.

आरती राजस्थान कैडर की 2006 बैच की IAS अधिकारी बनीं. आरती ने IAS बनने के बाद बूंदी, बीकानेर और अजमेर जैसे जिलों में कलेक्टर के रूप में काम किया. आरती ने बीकानेर की जिला कलेक्टर रहते हुए एक अभियान शुरू किया, जिसका नाम था- बांको बिकाणो अभियान.

इसका मकसद था कि खुले में शौच को रोकना. इस योजना के तहत आरती ने  195 ग्राम पंचायतों में शौचालय बनवाएं. इस अभियान की सफलता के लिए आरती को नेशनल और स्टेट लेवल के कई पुरस्कार भी मिले. वर्तमान में आरती डोगरा सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की सचिव हैं.