Movie prime

Success Story: हरियाणा की इस महिला ने इंजीनियरिंग के साथ किया UPSC में टॉप, हासिल की  AIR-12 रैंक

 

IAS Tejasvi Rana Success Story : सिविल सिर्विस की परीक्षा देश में सबसे कठिन मानी जाती है. बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को करके IAS, IPS अधिकारी बनते है. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है जिन्होंने इंजीनियरिंग करने के बाद IAS बन गई.

हम बात कर रहे है IAS तेजस्वी राणा की. तेजस्वी हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली है. तेजस्वी ने अपनी शुरूआती पढ़ाई कुरुक्षेत्र  से की. उसके बाद उन्होंने JEE की परीक्षा पास करके IIT कानपुर में ए़मिशन मिल गया.

इंजीनियरिंग करते समय तेजस्वी IAS बनने का सपना देखना शुरू कर दिया. उसके बाद तेजस्वी ने बिना कोचिंग के UPSC की तैयारी शुरू कर दी. तेजस्वी ने ऑनलाइन पीडीएफ, एनसीआरईटी  की किताबों के जरिए अपनी पढ़ाई की.

साल 2015  में पहली बार UPSC की परीक्षा दी, लेकिन वह मेंन्स को क्लियर नहीं कर पाईं. फिर भी तेजस्वी ने हार नहीं मानी और साल 2016  में फिर से UPSC की परीक्षा दी.

अपने दूसरे प्रयास में तेजस्वी ने ऑल इंडिया 12वीं रैंक हासिल की. इसके बाद तेजस्वी को IAS कैडर मिला. IAS तेजस्वी राणा ने 2016 बैच के IPS ऑफिसर अभिषेक गुप्ता से शादी की. वह पश्चिम बंगान कैडार में तैनात हैं.