Movie prime

Success Story : UP के इस शख्स को दी गई ये बड़ी जिम्मेदारी, 1994 बैच के है IPS अधिकारी 

 

IPS Binod Kumar Singh Success Story : UPSC परीक्षा देश में सबसे कठिन मानी जाती है. बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके IAS, IPS अधिकारी बनते है. आज हम आपको एक ऐसे अधिकारी के बारे में बता रहे है जिन्हें हाल ही में योगी सरकार ने एक खास और बड़ी जिम्मेदारी दी है. हम बात कर रहे है आईपीएस  बिनोद कुमार सिंह(IPS Binod Kumar Singh) की.

IPS बिनोद कुमार शाहाबाद यानी भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के बड़का लौहर-फरना गांव के रहने वाले है. बिनोद कुमार तीन भाइयों में से सबसे छोटे है. बिनोद के पिता किशुन सिंह बिजली विभाग में डायरेक्टर के पद पर रह चुके हैं.

बिनोद उत्तर प्रदेश कैडर के 1994 बैच के IPS अधिकारी है. IPS  बिनोद कुमार ने अपने 31 साल के करियर में कई बड़े जिलों और पदों पर अपनी काम की छाप छोड़ी है.

IPS  बिनोद कुमार  एसपी, बीके सिंह सिद्धार्थनगर, मिर्जापुर, बांदा, सोनभद्र, बिजनौर और रेलवे मिर्जापुर, इलाहाबाद में कार्यरत रह चुके हैं. फैजाबाद, इलाहाबाद और बुलंदशहर में एसएसपी भी रह चुके हैं.

राष्ट्रपति के वीरता पदक, सराहनीय कार्य सेवा पदक और उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित हो चुके हैं. जून 2024 में भी यूपी कैडर के 1994 बैच के वरिष्ठ आईपीएस बिनोद कुमार सिंह साइबर क्राइम विभाग के एडीजी बनाए गए थे.

बिनोद ने मात्र 13 महीनों के कार्यकाल में इन्होंने साइबर अपराधियों की कमर तोड़ दी थी. हाल ही में योगी सरकार ने  IPS  बिनोद कुमार का  प्रमोशन और एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

बिनोद को उत्तर प्रदेश साइबर डीजी का पद दिया गया है. उत्तरप्रदेश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाले आईपीएस बीके सिंह बिहार के आरा जिले के रहने वाले हैं. IPS  बिनोद कुमार इससे पहले एडीजी क्राइम के पद पर काम कर रहे थे.