Success Story: 1994 बैच के इस IPS अधिकारी ने किया डाकू निर्भर गुर्जर का एनकाउंटर, जानें इनकी सफलता की कहानी
IPS Akhil Kumar Success Story : सरकारी नौकरी करने के लिए देश में कई सिविल सर्विस की परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती है. लेकिन UPSC की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है.
आज हम आपको एक ऐसे अधिकारी के बारे में बता रहे है जिन्होंने कुख्यात डकैल निर्भय गुर्जर से मुठभेड़ की. हम बात कर रहे है आईपीएस अखिल कुमार(IPS Akhil Kumar) की. अखिल कुमार जन्म 1 जनवरी 1972 में बेगूसराय में हुआ.
अखिल मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. अखिल के पिता का नाम जितेंद्र प्रसाद है. अखिल कुमार ने सिविल से बीटेक की डिग्री हासिल की. उसके बाद मास्टर्स में मास्टर इंटरनल अफेयर किया है.
इसके अलावा मास्टर ऑफ इंटरनेशनल अफेयर, मास्टर ऑफ फिलॉसफी इन डिफेंस एंड स्ट्रेटेजी की डिग्रीयां प्राप्त की हैं. उसके बाद अखिल ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी.
अखिल ने अपने पहले प्रयास में UPSC में 1994 बैच के यूपी कैडर के IPS अधिकारी बने. IPS अखिल कुमार गाजियाबाद, अलीगढ़, गाजीपुर, देवरिया, कन्नौज, कानपुर देहात, इटावा, अमरोहा सहित कई जिलों में एसपी रह चुके हैं.
साल 2005 में इटावा तैनाती के दौरान अखिल कुमार की कुख्यात डकैल निर्भय गुर्जर का एनकाउंटर किया. अखिल गोरखपुर में एडीजे के पद पर तैनात थे. हाल ही में अखिल का प्रमोशन हुआ है.
अखिल को कानपुर के पुलिस कमिश्नर का पद मिला है. हाल ही में केंद्र सरकार ने उन्हें मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन के डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन में मैनेजिंग डायरेक्टर/सीईओ का पद दिया है.